ETV Bharat / state

मुर्गी ना बा बुझाता लंदन से आइल कोहिनूर बा, ट्रोल के बाद फेसबुक लाइव आकर खेसारी ने दिया जवाब - khesari lal troll

'लंदन से चलके आइल बानी छपरा...चखना बना के दिह...जोगाड़ इ जाड़ा के हीअ...मुरुगीया आरा के हीअ'... इस गाने को लेकर एक बार फिर पवन के चाहने वाले खेसारी लाल को ट्रोल करने लगे. जिसके बाद खेसारी ने फेसबुक पर आकर सभी को जवाब दिया और कहा कि हमरा पीछे न पड़...हमरा फेरा में रहब त पागल हो जाइबा.

ट्रोल के बाद फेसबुक लाइव आकर खेसारी ने दिया जवाब
ट्रोल के बाद फेसबुक लाइव आकर खेसारी ने दिया जवाब
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 12:40 PM IST

खेसारी लाल फेसबुक लाइव

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपने गानों के लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. पिछले साल 2022 के जाते-जाते भी वो अपने मुर्गी वाले गाने को लेकर ट्रोल हो गए. गाने को लेकर पवन सिंह के चाहने वालों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खेसारी ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि -तू लोग भी बकरी और बगुला पे गाना गा ल, लेकिन हमरा पीछे न पड़...हमरा फेरा में रहब त पागल हो जाइबा.

ये भी पढ़ेंः पवन के शहर में बवाल करेंगे खेसारी! कहा- 'धमाका होई आरा में'

गाने को लेकर ट्रोल हुए खेसारीः दरअसल, 27 दिसबंर को खेसारी लाला का एक नया गाना ‘धमाका होई आरा में 2.0’ रिलीज हुआ था, जो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, जिससे यह लग रहा है कि इस गाना में खेसारी ने पवन सिंह को टारगेट किया है. इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि लंदन से चलके आइल बानी छपरा...चखना बना के दिह...जोगाड़ इ जाड़ा के हीअ...मुरुगीया आरा के हीअ... अब पवन सिंह ठहरे आरा के, इसलिए इसे लेकर पवन सिंह के फैंस ने नाराजगी जताई है और कहा कि खेसारी लाल इशारो-इशारो में पवन सिंह पर तंज कस रहे हैं. पावर स्टार पवन के फैंस जमकर खेसारी लाल को ट्रोल भी कर रहे हैं.

विरोधियों पर जमकर निशाना साधाः इस ट्रोल का जवाब देने के लिए खेसारी लाल यादव ने नए साल पर फेसबुक लाइव आकर शुभकामना दी और फिर अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. अपने लाइव में खेसारी ने कहा- "एगो मुर्गी के पीछे पुरा भोजपुरी इंडस्ट्री पड़ गईल बा....मुर्गी ना बा बुझाता के लंदन से आइल कोहिनूर हो गईल बा. हम पढ़ल ना हई लेकिन चढ़ल हइं... एहसे कि हमरा काम करे आवेला... तू लोग भी बकरी और मुर्गी पे गाना गा ल लेकिन हमरा पीछे न पड़...हमरा फेरा में रहब त पागल हो जइव... हमरा एतना मेहनत न होई तोहरा से

पहले भी होते रहे दोनों के बीच विवादः आपको बता दें कि पहले भी खेसारी लाल एक्टर पवन सिंह के साथ लंबे समय से विवादों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इनके फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में खेसारी की बेटी को लेकर भी कुछ लोगों द्वारा गाने गाए गए थे, जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया था. एक वर्ष पहले पवन सिंह ने खेसारी लाल का नाम लिए बिना उन्हें ओपन चैलेंज दे दिया था तब उन्होंने कहा था कि मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं. बोलना नहीं चाहता हूं बाबू, बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का जवाब समय दे देता है.

खेसारी के सितारे सातवें आसमान परः इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि पवन सिंह को अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स से बाहर कर खेसारी की इसमें एंट्री हुई थी, जिसके बाद खेसारी का डंका इंडस्ट्री में जोर-शोर से बजने लगा और पवन के करियर खत्म के कयास लगने लगे. खेसारी के सितारे सातवें आसमान पर होने की वजह भी कहीं ना कहीं पवन को टारगेट करने की ओर दर्शता है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि एक्टर ने पवन सिंह को टारगेट किया है. बहरहाल बात कुछ भी हो लेकिन इस गाने ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. खेसारी के चाहने वाले इस गाने पर भर-भरके कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं पवन के फैन खेसारी को ट्रोल करने में लगे हैं.

खेसारी लाल फेसबुक लाइव

पटनाः भोजपुरी के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपने गानों के लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. पिछले साल 2022 के जाते-जाते भी वो अपने मुर्गी वाले गाने को लेकर ट्रोल हो गए. गाने को लेकर पवन सिंह के चाहने वालों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खेसारी ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि -तू लोग भी बकरी और बगुला पे गाना गा ल, लेकिन हमरा पीछे न पड़...हमरा फेरा में रहब त पागल हो जाइबा.

ये भी पढ़ेंः पवन के शहर में बवाल करेंगे खेसारी! कहा- 'धमाका होई आरा में'

गाने को लेकर ट्रोल हुए खेसारीः दरअसल, 27 दिसबंर को खेसारी लाला का एक नया गाना ‘धमाका होई आरा में 2.0’ रिलीज हुआ था, जो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, जिससे यह लग रहा है कि इस गाना में खेसारी ने पवन सिंह को टारगेट किया है. इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि लंदन से चलके आइल बानी छपरा...चखना बना के दिह...जोगाड़ इ जाड़ा के हीअ...मुरुगीया आरा के हीअ... अब पवन सिंह ठहरे आरा के, इसलिए इसे लेकर पवन सिंह के फैंस ने नाराजगी जताई है और कहा कि खेसारी लाल इशारो-इशारो में पवन सिंह पर तंज कस रहे हैं. पावर स्टार पवन के फैंस जमकर खेसारी लाल को ट्रोल भी कर रहे हैं.

विरोधियों पर जमकर निशाना साधाः इस ट्रोल का जवाब देने के लिए खेसारी लाल यादव ने नए साल पर फेसबुक लाइव आकर शुभकामना दी और फिर अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. अपने लाइव में खेसारी ने कहा- "एगो मुर्गी के पीछे पुरा भोजपुरी इंडस्ट्री पड़ गईल बा....मुर्गी ना बा बुझाता के लंदन से आइल कोहिनूर हो गईल बा. हम पढ़ल ना हई लेकिन चढ़ल हइं... एहसे कि हमरा काम करे आवेला... तू लोग भी बकरी और मुर्गी पे गाना गा ल लेकिन हमरा पीछे न पड़...हमरा फेरा में रहब त पागल हो जइव... हमरा एतना मेहनत न होई तोहरा से

पहले भी होते रहे दोनों के बीच विवादः आपको बता दें कि पहले भी खेसारी लाल एक्टर पवन सिंह के साथ लंबे समय से विवादों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच रिश्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. इनके फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं. हाल ही में खेसारी की बेटी को लेकर भी कुछ लोगों द्वारा गाने गाए गए थे, जिसके बाद मामला काफी गंभीर हो गया था. एक वर्ष पहले पवन सिंह ने खेसारी लाल का नाम लिए बिना उन्हें ओपन चैलेंज दे दिया था तब उन्होंने कहा था कि मैं सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं. भोजपुरी किसी एक की नहीं, बल्कि सभी के प्रयास से आगे बढ़ रही है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ बड़बड़ा रहे हैं. बोलना नहीं चाहता हूं बाबू, बोलूंगा तो दिक्कत हो जाएगी. वैसे भी हर चीज का जवाब समय दे देता है.

खेसारी के सितारे सातवें आसमान परः इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि पवन सिंह को अभय सिन्हा के लंदन वाले प्रोजेक्ट्स से बाहर कर खेसारी की इसमें एंट्री हुई थी, जिसके बाद खेसारी का डंका इंडस्ट्री में जोर-शोर से बजने लगा और पवन के करियर खत्म के कयास लगने लगे. खेसारी के सितारे सातवें आसमान पर होने की वजह भी कहीं ना कहीं पवन को टारगेट करने की ओर दर्शता है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि एक्टर ने पवन सिंह को टारगेट किया है. बहरहाल बात कुछ भी हो लेकिन इस गाने ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. खेसारी के चाहने वाले इस गाने पर भर-भरके कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं पवन के फैन खेसारी को ट्रोल करने में लगे हैं.

Last Updated : Jan 6, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.