ETV Bharat / state

भारतीय सबलोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रंजीत कुमार पांडेय का अपहरण

किदवईपुरी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने आए भारतीय सबलोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रंजीत कुमार पांडेय का अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

नेता का अपहरण
नेता का अपहरण
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:12 AM IST

पटना: बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके से भारतीय सबलोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव का अपहरण कर लिया गया. बता दें कि युवा नेता रंजीत कुमार पांडेय पार्टी कार्यालय से युवा प्रकोष्ठ की बैठक कर लौट रहे थे. अपहर्ताओं ने रंजीत के साथ दूसरे साथी को भी पकड़ने के लिए खदेड़ा था, लेकिन नाकामयाब रहे. ये अपराधी हथियार से लेस होकर अपहरण करने आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें: नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

नेता का अपहरण
नेता का अपहरण बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके से 5:00 से 6:00 बजे के बीच किया गया है. ये अपराधी चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए हुए थे. यह घटना उस वक्त घटी जब रंजीत अपने पार्टी कार्यालय से युवा प्रकोष्ठ की बैठक में सम्मिलित होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ एक मित्र नेता भी थे, जो ऑटो पकड़ने इनकम टैक्स चौराहे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

हथियार के बल पर अपहरण
स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर ही पिस्तौल के बल पर रंजीत कुमार पांडेय को गाड़ी में खींचकर बैठा लिया. अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली और बुद्धा थाने की पुलिस देर रात तक युवा नेता की खोजबीन के लिए जुटी रही.

ये भी पढ़ें: बिहार में आज से खुलेंगे पहली से 5वीं तक के स्कूल, बच्चों के स्कूल भेजने से पहले पढ़ें क्या है अनिवार्य

कई नेता उपस्थित
प्रत्यक्षदर्शी रवि रंजन ने बताया कि चांगड़ इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ की बैठक में कई नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष और पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद थे. रवि रंजन बताते हैं कि चार पहिया वाहन में सवार अपराधियों ने उन्हें भी पकड़ना चाहा था. उन्होंने बगल वाली गली में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हालांकि तब तक अपराधी रंजीत कुमार पांडेय को गाड़ी में बैठाकर फरार हो चुके थे.

चार घंटे बाद एफआईआर दर्ज
करीब देर शाम 5:00 से 6:00 बजे की घटना घटना के बाद पार्टी के नेता रवि रंजन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ टूटूल ने घटना की जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष को दी. कोतवाली थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद बुद्ध कॉलोनी थानाध्यक्ष ने पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

औरंगाबाद के रहने वाले हैं रंजीत
रंजीत कुमार पांडेय औरंगाबाद के ओबरा के रहने वाले हैं. वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी और रंजीत के साथी रवि रंजन जहानाबाद के मखदुमपुर जिले के रहने वाले हैं.

बुद्धा कॉलनी थानाध्यक्ष सीसीटीवी की पड़ताल करने में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ भी की. आसपास के लोगों ने बताया कि 5 से 6 के बीच एक उजले रंग की चार पहिया वाहन पर सवार कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति को जबरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. -राजीव रंजन टूटूल, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय सबलोग पार्टी

पटना: बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके से भारतीय सबलोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव का अपहरण कर लिया गया. बता दें कि युवा नेता रंजीत कुमार पांडेय पार्टी कार्यालय से युवा प्रकोष्ठ की बैठक कर लौट रहे थे. अपहर्ताओं ने रंजीत के साथ दूसरे साथी को भी पकड़ने के लिए खदेड़ा था, लेकिन नाकामयाब रहे. ये अपराधी हथियार से लेस होकर अपहरण करने आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें: नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

नेता का अपहरण
नेता का अपहरण बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी इलाके से 5:00 से 6:00 बजे के बीच किया गया है. ये अपराधी चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए हुए थे. यह घटना उस वक्त घटी जब रंजीत अपने पार्टी कार्यालय से युवा प्रकोष्ठ की बैठक में सम्मिलित होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ एक मित्र नेता भी थे, जो ऑटो पकड़ने इनकम टैक्स चौराहे की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

हथियार के बल पर अपहरण
स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर ही पिस्तौल के बल पर रंजीत कुमार पांडेय को गाड़ी में खींचकर बैठा लिया. अपहरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली और बुद्धा थाने की पुलिस देर रात तक युवा नेता की खोजबीन के लिए जुटी रही.

ये भी पढ़ें: बिहार में आज से खुलेंगे पहली से 5वीं तक के स्कूल, बच्चों के स्कूल भेजने से पहले पढ़ें क्या है अनिवार्य

कई नेता उपस्थित
प्रत्यक्षदर्शी रवि रंजन ने बताया कि चांगड़ इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ की बैठक में कई नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष और पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद थे. रवि रंजन बताते हैं कि चार पहिया वाहन में सवार अपराधियों ने उन्हें भी पकड़ना चाहा था. उन्होंने बगल वाली गली में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हालांकि तब तक अपराधी रंजीत कुमार पांडेय को गाड़ी में बैठाकर फरार हो चुके थे.

चार घंटे बाद एफआईआर दर्ज
करीब देर शाम 5:00 से 6:00 बजे की घटना घटना के बाद पार्टी के नेता रवि रंजन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ टूटूल ने घटना की जानकारी कोतवाली थानाध्यक्ष को दी. कोतवाली थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद बुद्ध कॉलोनी थानाध्यक्ष ने पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.

औरंगाबाद के रहने वाले हैं रंजीत
रंजीत कुमार पांडेय औरंगाबाद के ओबरा के रहने वाले हैं. वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शी और रंजीत के साथी रवि रंजन जहानाबाद के मखदुमपुर जिले के रहने वाले हैं.

बुद्धा कॉलनी थानाध्यक्ष सीसीटीवी की पड़ताल करने में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने आसपास रह रहे लोगों से पूछताछ भी की. आसपास के लोगों ने बताया कि 5 से 6 के बीच एक उजले रंग की चार पहिया वाहन पर सवार कुछ अपराधियों ने एक व्यक्ति को जबरन खींचकर गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. -राजीव रंजन टूटूल, प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय सबलोग पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.