पटना: बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 28 दिसंबर से हो (Bharat Jodo Yatra begins in Bihar ) रही है. उसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे(Congress National President Malikarjun Kharge) बिहार पहुंचेंगे और इस यात्रा में 1 दिन शामिल रहेंगे यह यात्रा लगभग 1100 किलोमीटर की होगी और 17 जिलों से होकर गुजरेगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश में सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी दी और कहा कि बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है 17 जिलों में ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी और यात्रा जगह-जगह पर मिलेगा कुल मिलाकर पूरे बिहार में सभी जिलों में भारत यात्रा होगी जिसमें बिहार के कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'
धार्मिक उन्माद को रोकने के लिए है यात्रा: उनसे जब पूछा गया कि राहुल गांधी बिहार में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे तो उन्होंने कहा कि जो उनका रूप है उसके अनुसार बिहार में वह नहीं आ पाएंगे लेकिन बिहार से जो भारत जोड़ो यात्रा चलेगी कहीं ना कहीं वह मुख्य भारत जोड़ो यात्रा में मिलेगी. कुल मिलाकर देखें तो देश में जो धार्मिक उन्माद जो फैला रही है. निश्चित तौर पर उसको रोकने के लिए इस तरह की यात्रा है साथ ही कांग्रेस का संगठन मजबूत हो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रदान हो. इसको लेकर ही भारत जोड़ो यात्रा चल रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा का 67वां दिन आज : जिन राज्यों में राहुल गांधी नहीं पहुंचेंगे वहां भी भारत जोड़ो यात्रा हुआ है चाहे वह असम हो पश्चिम बंगाल हो सभी जगह भारत यात्रा होगी जिससे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी और कहीं ना कहीं कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा का 67 दिन हो गया है. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है भारी संख्या में लोग से जोड़ रहे हैं और इस यात्रा का समर्थन लोगों द्वारा मिला मिल रहा है.
आज भारत जोड़ो यात्रा का 67 दिन हो गया है. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है भारी संख्या में लोग से जोड़ रहे हैं और इस यात्रा का समर्थन लोगों द्वारा मिला मिल रहा है" :- जयराम रमेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
बिहार में होने वाली है 'भारत जोड़ो यात्रा': बिहार में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन बिहार के जितने भी कांग्रेस के बड़े नेता हैं, वह बिहार के 30 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. यह यात्रा भागलपुर से शुरू होकर बोधगया में खत्म होगी. उसकी रणनीति बनाने के लिए ही आज एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह पटना पहुंचे थें. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ दोनों वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंः पटना में दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश, बिहार में 'भारत जोड़ो यात्रा' की रणनीति पर करेंगे चर्चा