पटनाः देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) के बाद अब बिहार भी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का नए साल से आगाज होगा. इसकी शुरुआत बांका जिले से की जाएगी. जिसको लेकर बिहार के प्रमंडलीय और जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी की गई है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Congress State President Dr. Akhilesh Prasad Singh) ने दी. कहा कि पांच जनवरी 2023 को बांका से शुरू हो रहे भारत जोड़ो यात्रा के सफलता के लिए राज्य के सभी प्रमंडलों में प्रमंडलीय प्रभारी और जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है.
यह भी पढ़ेंः 'पापा का सपना हुआ पूरा, अब कोई गरीब नहीं सोएगा भूखा' चिराग पासवान ने की PM मोदी की तारीफ
बांका से बोधगया तक होगी यात्राः भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार में प्रस्तावित 1200 किमी की यात्रा जो बांका से बोधगया तक होगी. उसकी शुरुआत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आगमन बांका में होगा. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रमंडलवार व जिला वार क्रमश: प्रभारी और पर्यवेक्षकों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियुक्त किया है. जिन पर भारत जोड़ो यात्रा के सफलता को लेकर जिम्मेदारी तय की गई है.
राजेश कुमार को मिली पटना की जिम्मेदारीः इसके तहत पटना प्रमंडल में राजेश कुमार, मगध प्रमंडल में ज्योति, दरभंगा प्रमंडल में तारानंद सदा, तिरहूत प्रमंडल में विजय शंकर दूबे, भागलपुर प्रमंडल में डॉ समीर कुमार सिंह, कोशी प्रमंडल में शकील अहमद खान, सारण प्रमंडल में विजेन्द्र चौधरी, पूर्णिया प्रमंडल में कौकब कादरीऔर मुंगेर प्रमंडल में कपिलदेव प्रसाद यादव को प्रमंडलीय प्रभारी का दायित्व दिया गया है. वैसे ही जिलावार भी जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर यात्रा की सफलता को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभार दिया गया है.
केसर कुमार को बांका की जिम्मेदारीः इसी प्रकार बांका में केसर कुमार सिंह व कैसर अली खान, मुंगेर में राकेश कुमार सिन्हा व मंजीत आनन्द साहू, लखीसराय में अंबुज किशोर झा व आलोक हर्ष, शेखपुरा में सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व अरूण कुमार, नालंदा में गजानंद शाही व शंकर स्वरूप, भोजपुर में मुन्ना तिवारी व शशीभूषण पाण्डेय, बक्सर में मुरारी गौतम व अखिलेश्वर सिंह, कैमूर में संतोष मिश्रा व अशोक कुमार यादव, रोहतास में विश्वनाथ राम व राधेश्याम कुशवाहा, अरवल में अरविन्द शर्मा व गोपाल शर्मा, जहानाबाद में नीतू सिंह व कैलाश पाल, औरंगाबाद में अजय कुमार सिंह व चिरागउदीन रहमानी, गया में आनन्द शंकर व प्रवीण शर्मा, नवादा में रवि ज्योति व कमलदेव नारायण शुक्ला और जमुई में डॉ अजय कुमार सिंह व सिद्धार्थ श्रत्रिय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.