ETV Bharat / state

Special Tourist Train: 20 मई से कोलकता से ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन, बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर बोडिंग की सुविधा - इंडियन रेलवे तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन

इंडियन रेलवे तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन (Pilgrim Special Tourist Train) की सुविधा लेकर आई है. इसके तहत भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी. जिसे 20 मई से कोलकता से ज्योतिलिंग दर्शन के लिए रवाना किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन
भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:40 AM IST

पटना: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) चलाने की घोषणा की है. यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई को खुलेगी और 05 ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.

पढ़ें-मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन


इन स्टेशनों से करें बोर्डिंग- डिबोर्डिंग: पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों हेतु बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, जमालपुर, किउल, आरा, बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग- डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री के लिए 03 पैकेज की घोषणा की गई है.


कितना होगा किराया: इकॉनॉमी क्लास की शयनयान श्रेणी पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपया निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को बिना एसी वाले होटल में ठहरने के लिए दिया जाएगा और बिना एसी की बस सुविधा भी मुहइया कराई जाएगी. स्टैंडर्ड तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पैकेज में 297 बर्थ बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपया रखा गया है. इस पैकेज के यात्रियों को एसी होटल में रूकने की सुविधा और नॉन एसी बस दी जाएगी. द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पैकेज में 44 बर्थ रहेंगे और प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपया रखा गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल और एसी बस की सुविधा दी जाएगी.

ट्रेन में होगा स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु: तीनों क्लास के यात्रियों को खास वेजेटेरियन मेनु के हिसाब से खाना पड़ोसा जायेगा. भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम‘ के तहत रेल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने किराये में लगभग 33 प्रतिशत की छूट दी है. वहीं उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है यदि बिहार के यात्री टिकट बुक करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं तो उन्हें इएमआई (EMI) की सुविधा भी दी जाएगी. इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए आप हेल्पलाईन नंबर. - 8595904074 या 8595904077 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं.

पटना: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) चलाने की घोषणा की है. यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई को खुलेगी और 05 ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.

पढ़ें-मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन


इन स्टेशनों से करें बोर्डिंग- डिबोर्डिंग: पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों हेतु बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, जमालपुर, किउल, आरा, बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग- डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री के लिए 03 पैकेज की घोषणा की गई है.


कितना होगा किराया: इकॉनॉमी क्लास की शयनयान श्रेणी पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपया निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को बिना एसी वाले होटल में ठहरने के लिए दिया जाएगा और बिना एसी की बस सुविधा भी मुहइया कराई जाएगी. स्टैंडर्ड तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पैकेज में 297 बर्थ बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपया रखा गया है. इस पैकेज के यात्रियों को एसी होटल में रूकने की सुविधा और नॉन एसी बस दी जाएगी. द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पैकेज में 44 बर्थ रहेंगे और प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपया रखा गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल और एसी बस की सुविधा दी जाएगी.

ट्रेन में होगा स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु: तीनों क्लास के यात्रियों को खास वेजेटेरियन मेनु के हिसाब से खाना पड़ोसा जायेगा. भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम‘ के तहत रेल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने किराये में लगभग 33 प्रतिशत की छूट दी है. वहीं उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है यदि बिहार के यात्री टिकट बुक करना चाहते है तो आईआरसीटीसी के वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं तो उन्हें इएमआई (EMI) की सुविधा भी दी जाएगी. इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए आप हेल्पलाईन नंबर. - 8595904074 या 8595904077 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.