पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट के साथ ही बिहार में सियासी (Bihar Politics) हवा लगातार गर्म है. अब दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) में भी टूट होने वाली है. जदयू (JDU) के दावे को लेकर जब बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास से सवाल किया तो वे बौखला गए.
उन्होंने कहा कि संक्रमण काल के दौरान सरकारी सिस्टम पूरी तरह से फेल है. जनता इस पर ध्यान ना दे, इसलिए जदयू (JDU) की तरफ से इस तरह की हवा उड़ाई जा रही है. कांग्रेस विधायक पूरी तरह से साथ हैं. कांग्रेस में कभी टूट नहीं होने वाली है.
यह भी पढ़ें- LJP में टूट, कांग्रेस रह पाएगी एकजुट? 13 विधायकों को अपने पाले में लाकर और ताकतवर बनना चाहते हैं नीतीश
'जदयू के नेता कांग्रेस पार्टी को छू नहीं सकते हैं. कांग्रेस के जो 19 विधायक हैं, वे चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े हैं. जदयू नेता लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए इस तरह के दावे कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकारी सिस्टम बिल्कुल ही फेल हो चुकी है. आम जनता की नजर सिस्टम पर न पड़े, इसलिए जदयू की तरफ से यह हवा उड़ाई गई है. कांग्रेस के खिलाफ बोलकर जदयू के नेता राजनीति करना चाहते हैं. इसलिए वे इस तरह का बयान दे रहे हैं.' -भक्त चरण दास, बिहार प्रभारी, कांग्रेस
सरकार को देना चाहिए जवाब
कोविड-19 (Covid-19) के दौरान सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. इसकी वजह से कई तरह के सवाल उठ रहे थे. इस प्रकार सवाल न उठें, इसीलिए जदयू के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है. फिर भी बिहार की जनता मौत के मुंह में क्यों जा रही है. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए लेकिन इस पर जवाब न देकर सिर्फ जोड़-तोड़ की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें- चिराग को 'हाथ' का साथः भक्त चरण दास ने कहा, लोजपा छोड़ गए नेताओं का नहीं कोई जनाधार
तीन दिन के दौरे पर हैं भक्त चरण दास
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास 3 दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. बिहार में उनका रविवार को दूसरा दिन है.
कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. इसमें बिहार प्रभारी भक्त चरण दास सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विरेंद्र राठौर सहित कई कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया.
लोगों के प्रति है सहानुभूति
इस दौरान भक्त चरण दास ने कहा कि लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है. जिन लोगों की मौत इस संक्रमण काल के दौरान हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए इस सभा का आयोजन किया गया है. सर्वधर्म सभा में कांग्रेस के सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस में टूट पर बोले विधायक विश्वनाथ राम,- 'हम अपने संगठन के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं'