पटना : कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Congress in charge Bhakta Charan Das ) ने कहा कि जेपी नड्डा बिहारियों का वोट लेने आए है. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भाजपा पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा बिहारियों को स्थिति को लेकर कभी कुछ नहीं सोचा है. भाजपा के लोग जनता की परवाह नहीं करते हैं. अब जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी. जनता सारी सच्चाई जान गई है.
ये भी पढ़ें : क्या करेंगे तेजस्वी यादव? : सुधाकर सिंह पर बोले नीतीश- 'ऐसे लोगों को कोई नोटिस नही लेता'
जनता नहीं आएगी बहकावे में : भाजपा पर तीखा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अपने फायदे के लिए उद्योगपति को बढ़ावा देते है. इसके सहारे ऐस मौज करते है. उन्होंने कहा की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आनेवाली है. वे कितना भी प्रचार कर ले कुछ होनेवाला नही है जनता सच्चाई समझ गई है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार आ रहे हैं: कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब बिहार आ रहे हैं. बांका से 5 जनवरी से यात्रा शुरू होगी. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे. हमें उम्मीद है कि यहां भी भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मिलकर करेंगे. उसमें काफी लोगों का समर्थन मिलेगा.
"बांका से 5 जनवरी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे बिहार आ रहे हैं. यात्रा को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे." -भक्तचरण दास, कांग्रेस प्रभारी
महागठबंधन में सब ठीक है: राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर हम बयान नहीं देंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि राजद विधायक का अस्तित्व क्या है. मैं ऐसे लोगों पर कुछ नहीं बोलते हैं. जहां तक महागठबंधन की बात है तो सब कुछ ठीक ठाक है.