पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं. लालू की गैरमौजूदगी में पहली बार आरजेडी चुनावी समर में कूदने की तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव में राबड़ी देवी की भूमिका अहम होने जा रही है. 9 मार्च को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है.
यह पहला मौका है जब लालू प्रसाद यादव लोकसभा या विधानसभा चुनाव के वक्त अपने परिवार के साथ नहीं हैं. पशुपालन घोटाला मामले में लालू रांची के होटवार जेल में बंद हैं. 9 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राबड़ी आवास पर होने जा रही है. इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
पार्टी सिंबल पर हस्ताक्षर बनी समस्या
चुकि लालू यादव जेल में हैं, ऐसे में पार्टी के सामने समस्या यह है कि उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल किस के दस्तखत से दिया जाएगा. यह संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राबड़ी देवी को इस बाबत अधिकृत किया जा सकता है.
राबड़ी देवी प्रत्याशियों को बांट सकती हैं टिकट
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद इन सब मामलों पर फैसला लिया जाएगा और अगर राबड़ी देवी टिकट बांटती हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है वह पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं.