पटनाः गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ वाम दल के साथ कई अन्य दलों ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सीएए पर चुप्पी तोड़ते हुए अल्पसंख्यक समाज के सुरक्षा की गारंटी ली. जिस पर आरजेडी ने हमला किया है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि नीतीश कुमार पर कोई भरोसा नहीं है, वो बार-बार पलटते रहते हैं.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम के बयान पर कहा कि नीतीश कुमार लगातार अपने बयानों से पलटते जा रहे हैं. नीतीश कब अपनी बातों से पीछे हट जाते हैं किसी को पता नहीं चलता. आरजेडी नेता ने हमला करते हुए कहा कि कल तक मुख्यमंत्री बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी कहते थे. लेकिन अब नीतीश कुमार विवादित मुद्दे पर भी बीजेपी का साथ दे रहे हैं. संसद में लगातार विवादित मुद्दे नीतीश कुमार ने बीजेपी की मदद की है.
जेडीयू ने संसद में बीजेपी का किया समर्थन
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने सीएबी का संसद में समर्थन किया. अब अल्पसंख्यकों को कह रहे हैं कि डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश बीजेपी की गोद में बैठकर अल्पसंख्यकों को गाली दे रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि आरजेडी नागरिकता संशोधन कानून का खुलकर विरोध कर रही है. 21 दिसंबर को आरजेडी की तरफ से बंद ऐलान किया गया है. महागठबंधन के तमाम नेता सड़क पर विरोध करेंगे.
'अल्पसंख्यकों की नहीं होगी उपेक्षा'
नागरिकता संशोधन बिल के मंजूरी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहै है. गुरुवार को पटना के साथ बिहार के विभिन्न जिलों में भी आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. सीएए को लेकर जेडीयू में अलग-अलग मत है. प्रशांत किशोर संसद में बिल का समर्थन करने पर विरोध में ट्वीट कर पार्टी को कटघरे में भी खड़ा कर चुके हैं. वहीं, जल जीवन हरियाली यात्रा में गया पहुंचे सीएम ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि और उनके रहते अल्पसंख्यक समाज की कोई उपेक्षा नहीं हो सकता.