पटनाः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन (Bihar Legislature Winter Session) बढ़ती महंगाई और मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा (Opposition Ruckus In Bihar Assembly) किया. विपक्षी सदस्यों ने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, इसको लेकर सरकार सदन में कुछ जवाब नहीं दे रहा ही. तमाम मुद्दों पर सरकार को अपना पक्ष साफ तौर पर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: विधान परिषद में RJD की मांग, जातीय जनगणना कराने की इसी सत्र में घोषणा करें CM
राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि मुजफ्फरपुर में जिस तरह से अंखफोड़वा कांड हुआ है और अभी तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई भी नहीं की गई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसकी जांच हो और दोषी डॉक्टरों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो.
'इस मामले पर सरकार कहीं ना कहीं लीपापोती कर रही है और गरीबों के साथ न्याय नहीं कर रही है. जिन गरीब लोगों के आंखों की रोशनी चली गई, वैसे लोगों के परिजन को सरकार 20 लाख रुपये दे. पूरा विपक्ष उन्हें मुआवजा देने की मांग कर रहा है. सरकार को सदन में इस घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट करना होगा'- भाई बीरेंद्र, राजद विधायक
ये भी पढ़ें: मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना DM-SSP को किया माफ, बोले- 'रात को दोनों मुझसे मिले, की क्षमा याचना'
वहीं, विधानसभा में देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ भी पूरा विपक्ष एकजुट दिखा. राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महंगाई के मुद्दे पर सदन में कभी भी चर्चा नहीं करवाना चाहते हैं. निश्चित तौर पर ये गलत है क्योंकि जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, गरीबों को जिंदगी जीना मुश्किल हो रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP