ETV Bharat / state

पटना: आफत की बारिश में फिर धंसा CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया चक्र पथ

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST

पिछले साल जब लगातार 5 दिन बारिश हुई थी तो दूसरे दिन ही लोहिया पथ धंस गया था. जिसे देखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आए थे. वहीं, लगातार 3 दिन से बारिश होने की वजह से शनिवार को लोहिया पथ धंस गया.

लोहिया चक्र पथ

पटनाः भारी बारिश से जहां राजधानी के लोग त्रस्त हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया चक्र पथ एक बार फिर से धंस गया. यह दूसरा मौका है जब बरसात में लोहिया चक्र को बंद करना पड़ा है. बेली रोड स्थित लोहिया पथ बीपीएससी ऑफिस के पास धंसने के कारण रोड को बंद कर दिया गया है.

इस पथ का निर्माण जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कराया जा रहा है. लोहिया पथ सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. बेली रोड (वर्तमान में नेहरू पथ) पर लोहिया पथ का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. लेकिन यही लोहिया पथ लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. यह दूसरा मौका है जब इस बरसात में लोहिया पथ को बंद करना पड़ा है. बारिश के पानी के कारण लोहिया पथ दूसरी बार धंस गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पिछले साल भी धंसा था रोड
आपको बता दें कि पिछले साल जब लगातार 5 दिन बारिश हुई थी तो दूसरे दिन ही लोहिया पथ धंस गया था. जिसे देखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आए थे. वहीं, लगातार 3 दिन से बारिश होने की वजह से शनिवार को लोहिया पथ धंस गया. इस वजह से इस मार्ग को बंद करना पड़ा है.

patna
लोहिया चक्र पथ धंसने के बाद पिछले साल निरीक्षण करते सीएम

राजभवन के रास्ते जा रहे हैं वाहन
इस पथ से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को राजभवन रोड के रास्ते निकाला जा रहा है. जिस स्थान पर यह रोड धंसा है, वहां पर गिट्टी और बालू भरकर छोड़ दिया गया है. वहां बरसात का पानी जमा है, जो कभी भी खतरे का कारण बन सकता है.

patna
बेली रोड पर धंसा लोहिया चक्र पथ

लोहिया पथ पर होगा अंडर ग्राउंड गाड़ियों का परिचालन
आपको बता दें कि लोहिया पथ में अंडर ग्राउंड गाड़ियों का परिचालन होना है. एक सड़क अंडर ग्राउंड जबकि दूसरी सड़क ऊपर से गुजरेगी. बार-बार सड़क धंसने पर इस पथ को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. निर्माण के बाद भी इस तरह की घटना होने को लेकर लोग आशंकित हैं. जानकर बताते हैं कि लोहिया पथ का जिस जगह पर निर्माण हो रहा है, वहां दो नदियों का कभी संगम हुआ करता था. जिसके कारण वहां की मिट्टी मुलायम है.

पटनाः भारी बारिश से जहां राजधानी के लोग त्रस्त हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया चक्र पथ एक बार फिर से धंस गया. यह दूसरा मौका है जब बरसात में लोहिया चक्र को बंद करना पड़ा है. बेली रोड स्थित लोहिया पथ बीपीएससी ऑफिस के पास धंसने के कारण रोड को बंद कर दिया गया है.

इस पथ का निर्माण जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कराया जा रहा है. लोहिया पथ सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. बेली रोड (वर्तमान में नेहरू पथ) पर लोहिया पथ का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. लेकिन यही लोहिया पथ लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. यह दूसरा मौका है जब इस बरसात में लोहिया पथ को बंद करना पड़ा है. बारिश के पानी के कारण लोहिया पथ दूसरी बार धंस गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पिछले साल भी धंसा था रोड
आपको बता दें कि पिछले साल जब लगातार 5 दिन बारिश हुई थी तो दूसरे दिन ही लोहिया पथ धंस गया था. जिसे देखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आए थे. वहीं, लगातार 3 दिन से बारिश होने की वजह से शनिवार को लोहिया पथ धंस गया. इस वजह से इस मार्ग को बंद करना पड़ा है.

patna
लोहिया चक्र पथ धंसने के बाद पिछले साल निरीक्षण करते सीएम

राजभवन के रास्ते जा रहे हैं वाहन
इस पथ से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को राजभवन रोड के रास्ते निकाला जा रहा है. जिस स्थान पर यह रोड धंसा है, वहां पर गिट्टी और बालू भरकर छोड़ दिया गया है. वहां बरसात का पानी जमा है, जो कभी भी खतरे का कारण बन सकता है.

patna
बेली रोड पर धंसा लोहिया चक्र पथ

लोहिया पथ पर होगा अंडर ग्राउंड गाड़ियों का परिचालन
आपको बता दें कि लोहिया पथ में अंडर ग्राउंड गाड़ियों का परिचालन होना है. एक सड़क अंडर ग्राउंड जबकि दूसरी सड़क ऊपर से गुजरेगी. बार-बार सड़क धंसने पर इस पथ को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. निर्माण के बाद भी इस तरह की घटना होने को लेकर लोग आशंकित हैं. जानकर बताते हैं कि लोहिया पथ का जिस जगह पर निर्माण हो रहा है, वहां दो नदियों का कभी संगम हुआ करता था. जिसके कारण वहां की मिट्टी मुलायम है.

Intro:exclusive
नितीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया चक्र फिर धस गया है यह दूसरा मौका है जब इस बरसात में लोहिया चक्र को बंद करना पड़ा है बेली रोड स्थित लोहिया पथ बीपीएससी ऑफिस के पास धसने के कारण रोड को बंद कर दिया गया है


Body: जाम से मुक्ति के लिए नीतीश कुमार ने बेली रोड में लोहिया पथ का निर्माण करने का फैसला लिया था जो अब अंतिम चरण में है लेकिन यही लोहिया पथ आज लोगों को जान जोखिम में डाल रहा है यह दूसरा मौका है जब इस बरसात में लोहिया पथ को बंद करना पड़ा है करण की लोहिया पथ दूसरी बार धस गया है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जब लगातार 5 दिन बारिश हुई थी तो दूसरे दिन ही लोहिया पथ धस गया था जिसे देखने मुख्यमंत्री खुद आए थे और आज जब लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है तो आज भी लोहिया पथ धसने के कारण बंद करना पड़ा है और गाड़ियों को राजभवन होते हुए निकाला जा रहा है जिस स्थान पर यह रोड धंसा है वहां पर अभी गिट्टी और बालू भरकर छोड़ दिया गया है और वहां पर बरसात के कारण पानी जमा है जो कभी भी खतरे का कारण बन सकता है आपको बता दें कि लोहिया पथ में अंडर ग्राउंड गाड़ियों का परिचालन होना है एक सड़क अंडर ग्राउंड दूसरी सड़क ऊपर से जाएगी अब सवाल यह उठता है कि जब अभी यह हाल है तो जब पथ बनकर तैयार हो जाएगा तो इसकी गारंटी कौन लेगा कि यह फिर नहीं धसे गा सवाल उन कंपनियों पर भी उठ रहा है जो इसे बना रहे हैं कि आखिर क्यों नहीं जांच परख कर इसे बनाया गया ,जानकर बताते कि लोहिया पथ जिस जगह पर बन रहा है वह जगह दो नदियों का कभी संगम हुआ करता था जिसके कारण वहां की मिट्टी मुलायम है


Conclusion: वाक थ्रू अरविंद राठौर
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.