बिहार विधानसभा चुनाव: बांका जिले में आने वाली बेलहर विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण के तहत मतदान होगा. यहां जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर होती रही है. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. आरजेडी ने उपचुनाव 2019 में इस सीट पर जीत हासिल की है.
बेलहर विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई. यहां शुरूआती चुनाव में कांग्रेस का बोलबाला रहा लेकिन साल 2000 के बाद से राजद और जदयू ने यहां से जीत हासिल की.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक, बेलहर की जनसंख्या 4 लाख 58 हजार 604 है
- SC-ST का अनुपात कुल जनसंख्या में से 13.43 और 7.79 है.
- 2019 मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख 2 हजार 867 मतदाता हैं.
देखें वीडियो: कहलगांव विधानसभा सीट : कांग्रेस के गढ़ पर सबकी नजरें, क्या किला भेद पाएगा NDA?
उपचुनाव में अपनी सीट गंवा चुकी जेडीयू, इस बार फिर इस निर्वाचन क्षेत्र से हुंकार भरने को तैयार है. वहीं, राजद एक साल पहले मिली जीत को दोहराने के लिए युद्ध स्तर से तैयारी कर रहा है.
अमरपुर विधानसभा सीट: जीत की हैट्रिक लगाएगी JDU या फिर से लहरायेगा कांग्रेस का परचम?
यह भी पढ़ें:कौन होगा सुल्तानगंज का 'सुल्तान' ? जीत का पंजा लगाने को JDU बेताब