पटना: कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी पटना सबसे टॉप पर है. इस बीच प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया खाजपुरा में की गई बैरिकेटिंग को हटाने का फैसला लिया है. यातायात के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है. लेकिन, रेड जोन में होने के कारण दुकानें और अन्य स्थान अभी भी बंद ही रहेंगे.
दरअसल, लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के कारण बेली रोड का खाजपुरा क्षेत्र बीते एक महीने से सील था. इस कारण आवागमन भी पूरी तरह ठप था. एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण प्रशासन ने इस क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया था. इस दौरान आमलोगों को भी घर से निकलने की मनाही थी. जिला प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में आवश्यक सामान की आपूर्ति कराई जा रही थी.
यातायात शुरू होने से लोग खुश
अब जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में किए गए घेराबन्दी को हटा लिया है और बेली रोड पर यातायात व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं. प्रशासन की ओर से साफ निर्देश है कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी. बता दें कि अभी भी इस क्षेत्र के सारे कोरोना मरीज ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में संक्रमण का डर अभी भी है. लेकिन, लोगों की सहूलियत को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से जो रियायत दी गयी है उससे लोगों ने राहत की सांस ली है.