पटना: बिहार से लगातार मजदूरों का पलायन (Migration) हो रहा है. मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. जिस कारण से लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी
बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन
27 जून से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा का ख्याल करते हुए बरौनी से 27 जून और गोंदिया से 28 जून 2021 तक प्रतिदिन परिचालन किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा.
यात्रियों को होगी सहूलियत
गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन 27 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 10:05 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, वापसी में 05232 गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन 28 जून से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोंदिया से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ें- यात्रियों की भीड़ को लेकर 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की गई बढ़ोतरी
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
बता दें कि कोरोना काल और लॉकडाउन में ट्रेनों के पहिए थम गए थे. बिहार में अनलॉक के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू तो हुआ, लेकिन संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है और रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है.