ETV Bharat / state

बिहार में निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों का भारत बंद, 29 मार्च तक बंद रहेगे सभी बैंक - All India Bank Officers Association

बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. जिसको लेकर सभी बैंककर्मी एक बार फिर से हड़ताल पर चले गये हैं. 29 मार्च तक पटना सहित बिहार भर में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान एटीएम की सेवा बहाल रहेगी. पढ़ें पूरी खबरें..

बिहार में निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों का हड़ताल
बिहार में निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मियों का हड़ताल
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:44 AM IST

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में 29 मार्च तक सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक बंद (Bank Workers Strike Against Privatization) रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association) ने निजीकरण के खिलाफ 28 और 29 मार्च को औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियंस के शामिल होने के कारण 26 से लेकर 29 मार्च तक लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में बैंक हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 1100 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित

आम लोगों को होगी परेशानी: उम्मीद जताई जा रही है कि 4 दिनों तक बैंक बंद रहने से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. दो दिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में पचास हजार करोड़ का कारोबार बाधित होगा. बता दें कि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ये कोई पहली बार नहीं है कि बैंकों को बंद का आह्वान किया गया है. इससे पहले भी कई बार बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया है.

एटीएम पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन द्विवेदी ने बताया कि स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यवसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे. जिस वजह से सभी बैंक के बंद रहेंगे. उनका कहना है कि लगातार हो रहे बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रही है. इसके बावजूद भी उनकी मांगों को नहीं मानी जा रही है. हालांकि इन दोनों दिन आम लोग एटीएम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. बैंक के बंद रहने से एटीएम पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में 29 मार्च तक सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक बंद (Bank Workers Strike Against Privatization) रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association) ने निजीकरण के खिलाफ 28 और 29 मार्च को औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियंस के शामिल होने के कारण 26 से लेकर 29 मार्च तक लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में बैंक हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 1100 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित

आम लोगों को होगी परेशानी: उम्मीद जताई जा रही है कि 4 दिनों तक बैंक बंद रहने से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. दो दिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में पचास हजार करोड़ का कारोबार बाधित होगा. बता दें कि बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ये कोई पहली बार नहीं है कि बैंकों को बंद का आह्वान किया गया है. इससे पहले भी कई बार बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया है.

एटीएम पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन द्विवेदी ने बताया कि स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यवसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे. जिस वजह से सभी बैंक के बंद रहेंगे. उनका कहना है कि लगातार हो रहे बैंकों के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रही है. इसके बावजूद भी उनकी मांगों को नहीं मानी जा रही है. हालांकि इन दोनों दिन आम लोग एटीएम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. बैंक के बंद रहने से एटीएम पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.