पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की जेलों में मुलाकातियों के मिलने पर रोक लगा दी गई है. जेल प्रशासन ने लोगों से एक सप्ताह तक कैदियों से नहीं मिलने की अपील की है. बेउर जेल में रविवार को भारी संख्या में मुलाकाती पहुंचे. जेल प्रशासन ने उन्हें केवल खाने-पीने का सामान ले जाने की इजाजत दी. सोमवार से इसपर भी रोक लगा दी जाएगी.
100 बंदियो को किया गया शिफ्ट
जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने मुलाकाती के मिलने पर रोक को लेकर आदेश जारी किया है. ऐसा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किया जा रहा है. बता दें कि इसके पहले बेउर जेल के करीब तीन सौ बंदियों को फुलवारीशरीफ जेल में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को 100 बंदियो को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही जेल परिसर मेंनॉनवेज खाने पर भी मनाही हो गई है.
अल्टरनेट तरीके से दफ्तर आएंगे सरकारी कर्मी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, जू-पार्क 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया गया है. वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो.