पटना: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर मतदान देर शाम समाप्त हो गया. अब देश की जनता को अगले राष्ट्रपति का इंतजार है. इस बार चुनावी मैदान में एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स के खुलने के बाद होगा. सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग हुई. जिसके बाद देर शाम बैलेट बॉक्स को कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली भेजा गया.
ये भी पढ़ें-यशवंत सिन्हा बनाम द्रौपदी मुर्मू: भारत के सांसदों, विधायकों ने 15वें राष्ट्रपति के लिए किया मतदान
बैलेट बॉक्स हुआ दिल्ली रवाना: बिहार विधानसभा परिषद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हुआ और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट बॉक्स दिल्ली रवाना हो गया. कुल मिलाकर 241 विधायकों ने मतदान में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए मतदान उम्मीदों के मुताबिक हुआ. कुल 126 विधायकों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया. सहकारिता मंत्री और भाजपा नेता सुबाष सिंह गंभीर रूप से बीमार रहे हैं. जिसके चलते वह मतदान करने नहीं आए और अनंत सिंह की विधायकी रद्द हो चुकी है.
हवाई जहाज से बैलेट बॉक्स दिल्ली रवाना: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को विधानसभा से एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां हवाई जहाज में बुकिंग कराने के बाद बैलेट बॉक्स को दिल्ली रवाना किया गया. मतदान के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेता उत्साहित दिखे. भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि उनके पक्ष में उम्मीद के मुताबिक मतदान हुए हैं. विपक्ष की महिलाएं भी द्रौपदी मुर्मू के प्रति सकारात्मक दिखी. भाजपा नेता ने कहा कि बड़े मतों के अंतर से हमारे प्रत्याशी की जीत होगी.
ये भी पढ़ें-NDA की बैठक में चिराग: 'खिलाफ लड़कर' नहीं 'मिलकर' 2024 में जीत की राह होगी आसान