पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बलिदान दिवस मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, विधायक नितिन नवीन और संजीव चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बोलते हुए देवेश कुमार ने कहा कि पहले का जनसंघ ही आज का बीजेपी है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस तरह कश्मीर समस्या पर लड़ते-लड़ते बलिदान दिया, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3639764_patna2.jpg)
'धारा 370 और 35A पर हमारी पार्टी सख्त'
देवेश कुमार ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प बीजेपी ने ले लिया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में भी उसको जगह दी है. धारा 370 और 35A पर हमारी पार्टी सख्त है और उस पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जो सपने थे, उसको पूरा करने में बीजेपी कभी भी पीछे नहीं हटेगी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3639764_patna1.jpg)
'देश में नहीं चलेगा बाहरी व्यक्ति का बोलबाला'
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो अभी हालात हैं, इसके लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले से ही चिंतित रहते थे. इस बार उत्तर पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है. उससे स्पष्ट है कि देश में बाहरी व्यक्ति का बोलबाला नहीं चलेगा. जल्द ही इन सब मामलों को केंद्र सरकार सुलझा लेगी.
'कश्मीर समस्याओं को सुलझाएगी बीजेपी'
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया कि जिस तरह पूरे देश को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक सूत्र में पिरोना चाहते थे. वह काम भारतीय जनता पार्टी करेगी और कश्मीर समस्याओं को सुलझाएगी. खासकर धारा 370 को लेकर बीजेपी ने जो अपने घोषणा पत्र में लिखा है उस पर पूरी तरह काम करेगी.