ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: भव्य कलश यात्रा के लिए 8 हजार कलश का निर्माण, कुम्हारों में खुशी का माहौल - पटना में बागेश्वर बाबा

पटना के नौबतपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमत कथा की तैयारियां जोरों पर है. कलश यात्रा को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण पर है. आठ हजार कलश के निर्माण से प्रजापति समाज के लोगों के चेहरों पर खुशी है.

Bageshwar Baba
Bageshwar Baba
author img

By

Published : May 9, 2023, 4:11 PM IST

12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आगामी 13 मई से बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा का कार्यक्रम है. वहीं 12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर नौबतपुर प्रखंड के कुम्हार टोली में 7500 से 8000 कलश का निर्माण प्रजापति समाज (कुम्हार) के लोग कर रहे हैं.

पढ़ें- Bageshwar Sarkar : विरोध के बीच पटना में हुआ भूमि पूजन, बाबा की सुरक्षा में 1000 वालंटियर रहेंगे तैनात

12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन: वहीं प्रजापति समाज के लोग इस बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े आयोजन में हमें भी सहयोग करने का मौका मिला है. वहीं आयोजककर्ता की तरफ से फिलहाल अभी 7500 कलश निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन भीड़ को देखते हुए एक हजार और कलश का निर्माण किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है. यहां तक प्रजापति समाज के लोग और उनका पूरा परिवार कलश के निर्माण में लगा हुआ है. महिला हो या बच्चे या बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग कलश निर्माण में अपना सहयोग कर रहे हैं.

"हमारे परिवार और हमारे समाज के लिए काफी गर्व की बात है कि नौबतपुर प्रखंड में बागेश्वर धाम के बाबा का आगमन होने जा रहा है. 13 मई से लेकर 17 मई तक वो तरेत पाली मठ में रहेंगे और कथा सुनाएंगे.इसी आयोजन में कलश यात्रा का भी आयोजन होने जा रहा है जिसमें हम सभी परिवार के लोग दिन रात मेहनत कर लगभग 7500 कलश का निर्माण कर चुके हैं. भीड़ को देखते हुए है 1000 कलश का निर्माण और किया गया है."- मिट्ठू कुमारी, कलश बनाने वाली महिला

मोतीपुर गांव से होगी शुरुआत: वही कलश यात्रा के आयोजककर्ता के सदस्य अखिलेश कुमार बताते हैं कि यह पहली दफा होगा जब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 13 मई से बागेश्वर धाम के प्रमुख एवं कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन प्रखंड के तरेत पाली मठ होने जा रहा है. इससे पूर्व 12 मई को भव्य तरीके से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पटना से टैंकर के जरिए गंगाजल प्रखंड के मोतीपुर गांव के पास आएगा. मोतीपुर गांव से ही सभी लोग कलश में जल भरकर कथास्थल पर संकल्प कर कलश को रखेंगे.

"प्रखंड के कुम्हार टोली में लगभग 7500 कलश का निर्माण किया गया है इसके अलावा 1000 कलश अतिरिक्त रखने का निर्णय लिया गया है. इसके आयोजन में सभी वर्ग के लोगों का सहयोग है और कलश यात्रा में किसी से जबरदस्ती कोई भी राशि नहीं ली जा रही है. जिसको जितना बन रहा है उतना सहयोग कर रहा है. मठ प्रशासन की तरफ से भी इसमें सहयोग है और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से पूर्व प्रखंडवासी काफी खुश हैं और सभी लोग अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं."- अखिलेश कुमार, आयोजककर्ता, कलश यात्रा

12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आगामी 13 मई से बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमत कथा का कार्यक्रम है. वहीं 12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर नौबतपुर प्रखंड के कुम्हार टोली में 7500 से 8000 कलश का निर्माण प्रजापति समाज (कुम्हार) के लोग कर रहे हैं.

पढ़ें- Bageshwar Sarkar : विरोध के बीच पटना में हुआ भूमि पूजन, बाबा की सुरक्षा में 1000 वालंटियर रहेंगे तैनात

12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन: वहीं प्रजापति समाज के लोग इस बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े आयोजन में हमें भी सहयोग करने का मौका मिला है. वहीं आयोजककर्ता की तरफ से फिलहाल अभी 7500 कलश निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन भीड़ को देखते हुए एक हजार और कलश का निर्माण किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है. यहां तक प्रजापति समाज के लोग और उनका पूरा परिवार कलश के निर्माण में लगा हुआ है. महिला हो या बच्चे या बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग कलश निर्माण में अपना सहयोग कर रहे हैं.

"हमारे परिवार और हमारे समाज के लिए काफी गर्व की बात है कि नौबतपुर प्रखंड में बागेश्वर धाम के बाबा का आगमन होने जा रहा है. 13 मई से लेकर 17 मई तक वो तरेत पाली मठ में रहेंगे और कथा सुनाएंगे.इसी आयोजन में कलश यात्रा का भी आयोजन होने जा रहा है जिसमें हम सभी परिवार के लोग दिन रात मेहनत कर लगभग 7500 कलश का निर्माण कर चुके हैं. भीड़ को देखते हुए है 1000 कलश का निर्माण और किया गया है."- मिट्ठू कुमारी, कलश बनाने वाली महिला

मोतीपुर गांव से होगी शुरुआत: वही कलश यात्रा के आयोजककर्ता के सदस्य अखिलेश कुमार बताते हैं कि यह पहली दफा होगा जब इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 13 मई से बागेश्वर धाम के प्रमुख एवं कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन प्रखंड के तरेत पाली मठ होने जा रहा है. इससे पूर्व 12 मई को भव्य तरीके से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पटना से टैंकर के जरिए गंगाजल प्रखंड के मोतीपुर गांव के पास आएगा. मोतीपुर गांव से ही सभी लोग कलश में जल भरकर कथास्थल पर संकल्प कर कलश को रखेंगे.

"प्रखंड के कुम्हार टोली में लगभग 7500 कलश का निर्माण किया गया है इसके अलावा 1000 कलश अतिरिक्त रखने का निर्णय लिया गया है. इसके आयोजन में सभी वर्ग के लोगों का सहयोग है और कलश यात्रा में किसी से जबरदस्ती कोई भी राशि नहीं ली जा रही है. जिसको जितना बन रहा है उतना सहयोग कर रहा है. मठ प्रशासन की तरफ से भी इसमें सहयोग है और बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से पूर्व प्रखंडवासी काफी खुश हैं और सभी लोग अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं."- अखिलेश कुमार, आयोजककर्ता, कलश यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.