पटना. गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मसौढ़ी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य दिवस के तहत गोद भराई का आयोजन किया गया. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों को रंगोली से सजाया गया. मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र में गोद भराई कार्यक्रम किया गया.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ममता कुमारी ने ग्रामीणों के बीच पोषण और स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की. उन्होंने पोषण की कमी से होने वाली के बीमारी एनीमिया के बारे में लोगों को बताया. इससे बचने के लिए महिलाओं को आयरन की गोली खाने को प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें- पटना: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना
इस दौरान गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और स्थानीय महिलाओं ने गोद भराई को लेकर सभी रीति-रिवाज निभाया. गर्भवती महिला और उनके परिवार के सदस्यों को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, स्वास्थ्य जांच, खान पान पर असर और प्रसव पूर्व की तैयारी के बारे में बताया गया. गर्भवती महिला को उपहार स्वरूप सिंगार के समान, स्थानीय मौसमी फल और सब्जियां दी गईं.