पटना: भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर समागम कर रही है. पटना के मिलर स्कूल में यह कार्यक्रम होगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर हम लोग पटना में अंबेडकर समागम का आयोजन कर रहे हैं जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के अनुसूचित जाति के लोग आएंगे.
"हमारा कार्यक्रम ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें कहीं से भी हम टोला सेवक को पंचायत प्रेरक को या विकास मित्र को नहीं बुला रहे हैं. हम वैसे बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी को बुला रहे हैं जो उनके सच्चे समर्थक हैं. और बाबा साहब अंबेडकर को अपनी प्रेरणा मानकर जिंदगी जीते हैं."- योगेंद्र पासवान, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता
नीतीश पर कसा तंजः योगेंद्र पासवान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस अंबेडकर समागम में हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि दलितों को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी ने जो कुछ पूरे देश में किया है, उसके बारे में भी इस अंबेडकर समागम में चर्चा की जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने अंबेडकर समागम के बहाने नीतीश कुमार पर तंज कसा. कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार सदन के अंदर दलित समाज के बड़े नेताओं को अपमान करने का काम करते हैं. यह बिहार की जनता ने देखा है.
दलित सम्मान को आगे बढ़ायाः गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दलित सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है. सम्मान देने का काम किया है. आपको बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर जब जिंदा थे तो कांग्रेस ने लगातार उन्हें अपमानित करने का काम किया था. उन्हें कांग्रेस सरकार ने कभी भी भारत रत्न देने का काम नहीं किया. जब बीजेपी सरकार में आई तो महामानव बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया. यह सब जनता जानती है.
बाबा साहब का सम्मान कियाः गुरु प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार बाबा साहब का सम्मान किया है. उनके नाम पर पंच तीर्थ का निर्माण भी भाजपा ने ही किया है. उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोग सब कुछ जानते हैं. और इसीलिए कुछ भी हो जाए दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. इस अंबेडकर समागम में बड़ी संख्या में वह लोग भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ेंः 'जिस कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया, उसी की गोद में बैठकर भीम संसद मना रही JDU', BJP का हमला
इसे भी पढ़ेंः झलकारी बाई की जयंती पर BJP के दावों की निकली हवा, 20 हजार तो क्या 200 भी नहीं पहुंचे, JDU ने उड़ाया मजाक