पटनाः जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग चौक स्थित बाबा धर्मदास मंदिर प्रांगण में पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. इसके बाद छात्राओं ने मंच पर स्वागत गीत गाए.
ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों को किया गया सम्मानित
दरअसल, इलाके में नाई समाज बाबा धर्मदास को अपने कुल देवता के रूप में पूजते हैं. बाबा धर्मदास समाज में बराबरी स्थापित करने के लिए संघर्ष करते रहे. 'कोई भी काम छोटा नहीं होता और सभी का काम महत्वपूर्ण है' इसी का संदेश देने के लिए आयोजन में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और पूर्व पार्षद आजाद गांधी के साथ आए उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा का काम कर रहे दूसरे लोगों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
'विकास में हर तबके की भागीदारी जरूरी'
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए समाज में समानता जरूरी है. हमें जाति-धर्म के भेदभाव से बाहर निकलना होगा. हर वर्ग के लोगों को एक समान हक प्राप्त है. उन्होंने कहा कि पिछड़े और शोषित तबके को समाज में बराबरी का हक दिए बगैर सर्वांगिण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.