पटना: आज सावन महीने की आखिरी सोमवारी (Last Monday Of Sawan) है. इस मौके पर राजधानी पटना के मंदिरों में भगवान शिव की धूमधाम से पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं लोदीपुर स्थित शिव मंदिर में भगवान के अमरनाथ की तर्ज पर यहां बाबा बर्फानी शिवलिंग का ( Worship Of Shivling ) स्वरूप बनाया गया. हालांकि कोरोना के चलते में मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अभी रोक है.
इसे भी पढ़ें : सावन का आखिरी सोमवार: हर ओर हर हर महादेव
लोदीपुर स्थित शिवमंदिर में श्रद्धालु मंदिर के बाहर से भगवान शिव के बर्फानी शिवलिंग स्वरुप का दर्शन कर रहे हैं. वहीं मंदिर के व्यवस्थापक विजय कुमार ने बताया कि कोरोना काल के कारण मंदिर बंद पड़े हैं लेकिन हर साल हम लोग यहां सावन के आखिरी सोमवार को किसी न किसी शिवलिंग का रूप यहां तैयार करते हैं. उसी कड़ी में आखिर सोमवार को हम लोगों ने बाबा बर्फानी का रूप तैयार किया है.
'भक्त मंदिर के बाहर से ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ में उन दो कबूतर को भी दर्शाया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर बंद है लेकिन भक्तों में काफी उत्साह है.' :- विजय कुमार, मंदिर व्यवस्थापक
ये भी पढ़ें:न कोरोना का डर न मौत का भय, दीवार फांदकर बाबा के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
सावन का महीना धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व वाला महीना माना जाता है. सावन के महीने में भक्त प्रतिदिन बाबा भोले को जल चढ़ाते हैं. बेलपत्र का खास महत्व माना जाता है उसी कड़ी में आज आखरी सोमवारी को पटना के लोदीपुर स्थित साईं मंदिर में भक्तों के द्वारा बाबा बर्फानी को दर्शाया गया खुद से ही भक्तों ने बर्फ का शिवलिंग तैयार कर बाबा बर्फानी का रूप दिया गया है. साथ में वह दो कबूतर भी वहां दर्शाया गया है जो अमरनाथ में बाबा भोले के मंदिर में आते हैं.
बता दें कि हर साल सावन का महीना महादेव की पूजा के लिए अति उत्तम माह माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने पर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त गण सावन में सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं.
ये भी पढ़ें:Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि सावन का महीना 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन सावन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पड़ रही है. इस दिन चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा तथा अनुराधा नक्षत्र लग रहा है. सावन के आखिरी सोमवार पर व्रत और पूजन करने से भगवान शिव अवश्य प्रसन्न होते हैं. इस दिन राहुकाल सुबह 07 बजकर 29 मिनट से लेकर 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. इस काल में पूजन या कोई भी शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना जाता है.