पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का इनॉग्रेशन किया. यह मशीन पूरे बिहार और पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे में एकमात्र पटना जंक्शन पर ही इंस्टॉल किया गया है. मशीन में 50 और 100 दो डेमोंसट्रेशन के पैसे डाले जा सकते हैं और इसके माध्यम से एन-95 मास्क और 50 और 100 एमएल के सैनिटाइजर प्राप्त किए जा सकते हैं.
ऐसे काम करेगी मशीन
मशीन में रुपये डालने के बाद मशीन के अंदर रखे सामान का नंबर टाइप करना रहता है जिसके बाद से वह अपने आप नीचे ड्रॉप बॉक्स में गिर जाता है. फिर ड्रॉप बॉक्स को ओपन कर लोग अपने सामान को प्राप्त कर सकते हैं. पटना जंक्शन पर मौजूद पुलिसकर्मी वी कुमार ने इसका डेमो भी किया और ₹100 डाल कर एन-95 मास्क प्राप्त किया.
क्या है इसका उद्देश्य
इस मशीन के बारे में बताते हुए स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि कई लोग बिना मास्क और सैनिटाइजर लिए ही स्टेशन पहुंच जाते हैं और जब उन्हें बिना मास्क के प्रवेश करने नहीं दिया जाता तो फिर परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए ट्रायल बेसिस पर इस मशीन का यहां इंस्टॉलेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि ये ट्रायल अगर सफल होता है तो आगे इस प्रकार की और मशीनें लगेंगी और मशीन में डिफरेंट रेंज के मास्क भी उपलब्ध होंगे.