पटनाः राजधानी में जिस तरह लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं, उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी ऑटो को जब्त कर लिया है. प्रशासन ने ये कदम ईटीवी भारत के जरिए दिखाई गई खबर के बाद उठाया है. ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था कि कैसे सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.
राजधानी में लॉकडाउन के बावजूद वाहनों के चल रहे मामले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी संजय कुमार ने शहर का निरीक्षण किया. पटना में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन करने के दो मामले सामने आए हैं. जिस पर आईजी संजय कुमार ने कार्रवाई की. वहीं, लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 50 ऑटो को भी जब्त किया गया है.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
पटना में जिस तरह से लॉकडाउन का मजाक बना दिया गया था. सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट समान्य दिनों की तरह चल रहे थे. उसको लेकर प्रशासन बेखबर था. जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो अब प्रशासन जागा है. ऑटो वालों पर करवाई हो रही है. सैकड़ों पर चल रही ऑटो को पकड़कर फाइन किया जा रहा है.
फाइन लेकर ही छोड़ने का आदेश
वहीं, ऑटो वालों का कहना है कि हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि ऑटो बंद रखना है. अगर हम लोग को पता होता तो हम लोग गाड़ी बाहर नहीं निकालते. अब तो गलती हो गई, उसे माफ कर दिया जाए, वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो नियम तोड़ रहे हैं उस पर कार्रवाई करना है. साथ ही फाइन लेकर ही इसे छोड़ने का आदेश दिया गया है.