पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाकर खाने वालों को हो रही है. ऐसे में कुछ ऑटो चालको ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सरकार से की मुआवजे की मांग
लॉक डाउन की वजह से लोगों का एक जगह से दूसरे जगह जाना बंद हो गया है. इससे ऑटो चालकों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. लॉक डाउन में उनकी कमाई का कोई श्रोत नहीं है. ऐसे में मजबूर होकर वे अपनी मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. चालकों ने सरकार से तीन महीने का राशन और 5000 हजार रुपये भत्ता देने की मांग की.
ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन
लॉक डाउन के कारण ऐसे लोग जो हर दिन काम करके अपना घर चलाते थे. उन्हें काफी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास न घर में राशन है और न ही जेब में पैसे ऐसे में ऑटो चालक प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. ये काफी दिन से इस समस्या से जूझ रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शन कर उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में अगर सरकार उनकी मदद नहीं करेगी तो कौन करेगा.