पटनाः बिहार में जारी शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून का उल्लंघन लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा है. पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन इस दौरान पुलिस पर हमला होना भी आम बात हो गई है. एक बार फिर राजधानी पटना में शराबियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है, जहां शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं और रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी बीके पांडे (Retired police officer BK Pandey) के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के शह पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिस पदाधिकरी सहित तीन सिपाही घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
हमले में कई पुलिस जवान घायलः दरअसल यह पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है. जहां लोदीपुर इलाका स्थित रेलवे क्वार्टर में बैठकर शराब पी रहे शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय नेता के शह पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. शराबियों को छुड़ाने के लिए असमाजिक तत्वों द्वारा किये गए इस हमले में गांधी मैदान थाना के एक दरोगा एक पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सिपाहियों को चोटें आईं हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे दो शराबियों को पकड़ लिया. इसके साथ ही आधा दर्जन शराबियों को छुड़ाने के आरोप में पिछले महीने आईजी कार्यालय से रिटायर्ड हुए पुलिस पदाधिकारी बीके पांडे और एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है.
हिरासत में पुलिस पदाधिकारी बीके पांडेः रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी बीके पांडे के हिरासत में लिए जाने की खबर जैसे ही उनके घर वालों को मिली, वैसे ही देर रात गांधी मैदान थाने पर परिजनों के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई. हालांकि बीके पांडे के समर्थन में पहुंचे उनके परिजनों की गांधी मैदान थाने की पुलिस के सामने एक न चली और देर रात पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया. वहीं, भीड़ को उकसाने और शराब माफियाओं को इकट्ठा कर पुलिस टीम पर हमला करने के सिलसिले में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने देर रात ही कार्रवाई शुरू कर दी.