ETV Bharat / state

बिहार से हरियाणा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी - पटना में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

Haryana Police Action In Patna: राजधानी पटना में साइबर ठग को इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस गिरफ्तार किया है. ठग फर्जी भर्ती कराने को लेकर लेकर लोगों से पैसे ठगता था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 1:38 PM IST

पटना से साइबर ठग गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां साइबर ठगी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और एक युवक को गिरफ्तार किया है. वो दो साल से नौकरी के नाम पर ठगी करता था. जिसके बाद लगातार पुलिस इसकी तलाश में थी. आखिरकार पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से कई राज्यों की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

कई राज्यों के युवाओं से करता था ठगी: बता दें कि देर शाम मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आनंद पुरी के रहने वाले लाल मोहन सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह को पटना से आर्मी में फर्जी भर्ती करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उस पर बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं से भर्ती करने के लिए करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप है.

कई सालों से थी पुलिस को तलाश: बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 2 साल से आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के रडार पर था. हालांकि हरियाणा पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के द्वारा हमला भी किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हरियाणा से गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता समझ कर हमला किया लेकिन स्थानीय एस के पुरी थाना के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ जारी है. सुनील कई मामलों में आरोपी है और कई सालों से पुलिस से बचकर भागा रहा था.

साइबर ठग ने फैलाई अपहरण की अफवाह: डीएसपी ने बताया कि "हरियाणा पुलिस ने स्थानीय थाना को इस बात की जानकारी नहीं दी थी. जब हरियाणा पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया तभी आरोपी ने अपहरण की अफवाह फैला दी. भीड़ ने हरियाणा पुलिस के अधिकारी को पकड़ लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बाद में पाटलिपुत्र और एस के पुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी को भीड़ से छुड़ाया गया." बता दें कि फिलहाल आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर एसके पुरी थाना लाया गया है.

पढ़ें-Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा

पढ़ें- Bihar Cyber Crime: साइबर ठगी करने वाले 100 एप्लीकेशन और 4 हजार नंबर को कराया बंद, ADG बोले- लोगों को किया जा रहा अवेयर

पटना से साइबर ठग गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां साइबर ठगी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और एक युवक को गिरफ्तार किया है. वो दो साल से नौकरी के नाम पर ठगी करता था. जिसके बाद लगातार पुलिस इसकी तलाश में थी. आखिरकार पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से कई राज्यों की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

कई राज्यों के युवाओं से करता था ठगी: बता दें कि देर शाम मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आनंद पुरी के रहने वाले लाल मोहन सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह को पटना से आर्मी में फर्जी भर्ती करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उस पर बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं से भर्ती करने के लिए करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप है.

कई सालों से थी पुलिस को तलाश: बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 2 साल से आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के रडार पर था. हालांकि हरियाणा पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के द्वारा हमला भी किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हरियाणा से गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता समझ कर हमला किया लेकिन स्थानीय एस के पुरी थाना के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ जारी है. सुनील कई मामलों में आरोपी है और कई सालों से पुलिस से बचकर भागा रहा था.

साइबर ठग ने फैलाई अपहरण की अफवाह: डीएसपी ने बताया कि "हरियाणा पुलिस ने स्थानीय थाना को इस बात की जानकारी नहीं दी थी. जब हरियाणा पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया तभी आरोपी ने अपहरण की अफवाह फैला दी. भीड़ ने हरियाणा पुलिस के अधिकारी को पकड़ लिया और उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बाद में पाटलिपुत्र और एस के पुरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी को भीड़ से छुड़ाया गया." बता दें कि फिलहाल आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर एसके पुरी थाना लाया गया है.

पढ़ें-Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा

पढ़ें- Bihar Cyber Crime: साइबर ठगी करने वाले 100 एप्लीकेशन और 4 हजार नंबर को कराया बंद, ADG बोले- लोगों को किया जा रहा अवेयर

Last Updated : Nov 4, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.