पटना: शहर को जाम से निजात दिलाने और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर वाहनों का सहज, सुगम और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
अभियान के चलते जुर्माना वसूला
अतिक्रमण अभियान के चलते आज 34 हजार 500 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई. शहर से 157 होर्डिंग बैनर, पोल, रैंप, दुकान हटाए गए. सड़क पर आगे बढ़ी दुकानों को भी हटाया गया. इस अभियान के तहत सड़क पर वाहन परिचालन में आ रही बाधाओं के तहत अस्थाई संरचना को हटाया गया. काफी संख्या में रैंप, बांस बल्ला भी हटाए गए.
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
9 दिसंबर को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नूतन राजधानी अंचल में 5 हजार, पाटलिपुत्र अंचल 24 हजार 700 और बांकीपुर अंचल 4 हजार 800 के जुर्माना राशि की वसूली की गई. इस प्रकार कुल 34 हजार 500 रुपए के जुर्माने की राशि वसूल की गई.
7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अभियान
अभियान के द्वितीय चरण के तहत 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. इसके तहत नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र अंचल और बांकीपुर अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई की गई. 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसमें 4 लाख 18 हजार 350 जुर्माना राशि की वसूली हुई.
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
14 सितंबर से 2019 से अब तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 2,63,79,050 रुपए की वसूली हुई. 165 प्राथमिकी, 1871 स्थायी संरचना, 3732 अस्थाई संरचना हटाए गए. अवैध पार्किंग से 1,16,33,000 रुपए की वसूली हुई है. अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूमि के समुचित उपयोग हेतु चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाने का निर्देश दिया गया.