ETV Bharat / state

'...तो नीतीश के इशारे पर RJD में जगदानंद को किनारे लगाने की मुहिम' - Bihar Politics

Bihar Politics बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रदेश के बड़े नेता हैं. कहा जाता है कि वे कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. जरूरत पड़ने पर अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ भी बोलने से पीछे नहीं हटे. पिछले कुछ दिनों से जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उनकी नाराजगी की चर्चा जोरों पर है. इस बीच बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने की तैयारी हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर

Jagdanand is being sidelines in RJD
Jagdanand is being sidelines in RJD
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:46 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (BJP Leader Sushil Kumar Modi) ने आज दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने में लग (Jagdanand is being sidelines in RJD) गए हैं. मोदी ने कहा कि आरजेडी में एम-वाइ के अलावा सबको सिर्फ एक लोटा पानी ही समझा जाता है. वहां 'एटूजेड' की बात केवल दिखावा है.

ये भी पढ़ें - रघुवंश बाबू के बाद जगदानंद सिंह को साइडलाइन करने की तैयारी! फिर से 'MY' की तरफ लौटा RJD

'RJD में जगदानंद सिंह को किनारे लगाने की मुहिम' : सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh ) और उनके बेटे व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Minister Sudhakar Singh) ने धान की सरकारी खरीद में गड़बड़ी का जो मामला उठाया था, उसका निदान करने के बजाय सुधाकर सिंह को मंत्री पद से हटाया गया और अब उनके पिता जगदानंद सिंह को किनारे लगाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ईमानदारी और अपनी पार्टी के लिए उनकी निष्ठा सराहनीय है.

''जब सुधाकर सिंह भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी थे, तब पिता जगदानंद ने पुत्रमोह को पार्टी निष्ठा पर हावी नहीं होने दिया था और पुत्र की हार सुनिश्चित की थी. चारा घोटाला में लालू प्रसाद के जेल जाने और राबड़ी देवी के अचानक गृहिणी से सीएम बनने पर जगदानंद ने ही पर्दे के पीछे से सरकार चलाया थी.'' - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

'जगदानंद के सारे एहसान भुला कर नीतीश कुमार ने..' : सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि जगदानंद के सारे एहसान भुला कर नीतीश कुमार के इशारे पर तेजस्वी प्रसाद यादव अपने प्रदेश अध्यक्ष को जलील कर रहे हैं. वे डेढ़ माह से पार्टी आफिस नहीं गए और अब संगठन संबंधी सारे कागजात उनसे ले लिए गए. उन्होंने कहा कि इससे पहले आरजेडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह को 'एक लोटा पानी' बता कर अपमानित किया था और उन्हें अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजना पड़ा था. अब जगदानंद के साथ बदसुलूकी की जा रही है. मोदी ने कहा कि आरजेडी में एम-वाइ (मुसलिम - यादव) के अलावा सबको सिर्फ एक लोटा पानी ही समझा जाता है. वहां 'एटूजेड' की बात केवल दिखावा है.

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (BJP Leader Sushil Kumar Modi) ने आज दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपमानित कर पार्टी से बाहर कराने में लग (Jagdanand is being sidelines in RJD) गए हैं. मोदी ने कहा कि आरजेडी में एम-वाइ के अलावा सबको सिर्फ एक लोटा पानी ही समझा जाता है. वहां 'एटूजेड' की बात केवल दिखावा है.

ये भी पढ़ें - रघुवंश बाबू के बाद जगदानंद सिंह को साइडलाइन करने की तैयारी! फिर से 'MY' की तरफ लौटा RJD

'RJD में जगदानंद सिंह को किनारे लगाने की मुहिम' : सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh ) और उनके बेटे व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Minister Sudhakar Singh) ने धान की सरकारी खरीद में गड़बड़ी का जो मामला उठाया था, उसका निदान करने के बजाय सुधाकर सिंह को मंत्री पद से हटाया गया और अब उनके पिता जगदानंद सिंह को किनारे लगाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ईमानदारी और अपनी पार्टी के लिए उनकी निष्ठा सराहनीय है.

''जब सुधाकर सिंह भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी थे, तब पिता जगदानंद ने पुत्रमोह को पार्टी निष्ठा पर हावी नहीं होने दिया था और पुत्र की हार सुनिश्चित की थी. चारा घोटाला में लालू प्रसाद के जेल जाने और राबड़ी देवी के अचानक गृहिणी से सीएम बनने पर जगदानंद ने ही पर्दे के पीछे से सरकार चलाया थी.'' - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

'जगदानंद के सारे एहसान भुला कर नीतीश कुमार ने..' : सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि जगदानंद के सारे एहसान भुला कर नीतीश कुमार के इशारे पर तेजस्वी प्रसाद यादव अपने प्रदेश अध्यक्ष को जलील कर रहे हैं. वे डेढ़ माह से पार्टी आफिस नहीं गए और अब संगठन संबंधी सारे कागजात उनसे ले लिए गए. उन्होंने कहा कि इससे पहले आरजेडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह को 'एक लोटा पानी' बता कर अपमानित किया था और उन्हें अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजना पड़ा था. अब जगदानंद के साथ बदसुलूकी की जा रही है. मोदी ने कहा कि आरजेडी में एम-वाइ (मुसलिम - यादव) के अलावा सबको सिर्फ एक लोटा पानी ही समझा जाता है. वहां 'एटूजेड' की बात केवल दिखावा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.