पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम कुमार रवि ने हिंदी भवन सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संचालित कार्यों के बारे में प्रतिनिधियों को अवगत कराया. साथ ही प्रतिनिधियों से उन्होंने आवश्यक सुझाव, जानकारी उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया.
डीएम कुमार रवि ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन के साथ-साथ यदि कोई मतदान केंद्र ध्वस्त और जर्जर भवन में हो, तो चलंत मतदान केंद्र स्थल पर नए भवन का निर्माण हो गया है. मतदान केंद्र निजी भवन में है, तो वैसे मामलों में नियमानुसार मूल मतदान केंद्रों में संशोधन किया जाना है.
'वीवीपैट वेयरहाउस का होगा निरीक्षण'
वहीं, फुलवारीशरीफ प्रखंड स्थित नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच कार्य 25 जून से शुरू होगा. डीएम ने ईवीएम जांच कार्य में स्वयं, प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से भाग लेने को कहा. आयोग के निर्देश के आलोक में अधिकतम 1000 निर्वाचकों के मानक के आधार पर सहायक मतदान केंद्रों का गठन किया जाना है. बैठक के बाद पटना जिला प्रशासन के तरफ से जानकारी दी गई कि सहायक मतदान केंद्र का गठन मूल मतदान केंद्र वाले भवन, परिसर में ही होगा. इसके साथ ही सहायक मतदान केंद्र की संख्या वहीं होगा, जो मूल मतदान केंद्र का होगा. हालांकि इसके बाद "क", "ख" आदि जोड़ा जाएगा.
![पटना प्रशाशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:42:28:1592961148_bh-pat-06-pic-dm-on-chunaw-mainejment-bh10018_23062020233027_2306f_1592935227_180.jpg)
निर्वाचक सूची का कार्य जारी
वहीं, चुनाव से पहले 01.01.2020 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया गया. इसके उपरांत सतत अद्यतीकरण के तहत निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, प्रविष्टियों को शुद्ध करने आदि का कार्य किया जा रहा है. ऑनलाइन /ऑफ लाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है. वहीं, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बीएलए की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.