पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी हमले तेज हो गए हैं. सता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में बिहार में भ्रष्टाचार को बल मिला था और इस चुनाव में भी दागियों को टिकट दिया गया है.
"ऐसे देशद्रोही लोग जो नक्सलवाद, उग्रवाद और हिंसक तत्व का साथ देते रहे हैं, वैसे ही लोग आरजेडी और 'महाठगबंधन' के उम्मीदवार हैं. जनता इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी. जो लोग हिंसा और अपराध की बात करते हैं, वैसे लोगों को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.'' - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
"जो 10वीं भी पास नहीं कर सका, वह नीतीश कुमार को कोसते हैं, जो अरसे तक इंजीनियर रहे हैं. तेजस्वी कह रहे हैं कि वह पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को नौकरी देगें, वह कैबिनेट का हिज्जा लगा दें, तो मैं मान लूंगा की वह पढ़े-लिखे हैं. वह कहते हैं पहले कलम से नौकरी देंगे, उनके पिता ने पहले कलम से भ्रष्टाचार किया था. भ्रष्टाचार की कहानी लिखने वाले आरजेडी और कांग्रेस के लोग केवल लफ्फाजी कर सकते हैं. इस लिए पप्पू, गप्पू और लफ्फू से सावधान रहे." - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
पुलवामा मामले पर पाकिस्तान पर बरसे चौबे
केंद्रीय मंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'पुलवामा में जिस तरह भारतीय लोगों को उक्साया जा रहा है और जम्मू काश्मिर में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है, वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारी सरकार और सेना ने भी उसे जवाब दिया है. हम उसकी सीमा में घुसकर दागने का काम किए हैं. पाकिस्तान को कहना चाहते है कि तुम हमारे ऊपर एक भी निशाना साधोंगे तो हम तुम्हारे उतर 100 निशाना साधकर पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने की शक्ति रखते हैं, लेकिन हम अमन पसंद देश हैं.'
10 नवबंर को आएगा चुनाव परिणाम
बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है. दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और दूसरे चरण का मतदाव 7 नवंबर को होना है. इस बीच एनडीए और महागठबंधन स्थानीय मुद्दों से लेकर केंद्रीय विषयों पर जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.