ETV Bharat / state

वेब सीरीज आश्रम 3 में धमाका करने वाले अमित रंजन बोले- बिहार में शूटिंग के लिए करूंगा लोगों को कन्वेंस

वेब सीरीज आश्रम 3 (Ashram 3 Web Series) में बिहार के पटना के अमित रंजन (Amit Ranjan Of Patna) भी अपनी अदाकारी दिखा रहे हैं. एक्टर अमित ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इस बात से अमित काफी उत्साहित हैं और अपने इस सीरीज की खास बातों को ईटीवी भारत से साथ साझा किया है.

ashram 3 web series Actor amit ranjan
ashram 3 web series Actor amit ranjan
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:55 PM IST

पटना: चर्चित वेब सीरीज आश्रम 3 में अंडरकवर एजेंट के रूप में नजर आने वाले बिहार के अभिनेता अमित रंजन (Actor Amit Ranjan From Patna), प्रकाश झा के साथ लगातार दो प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद काफी उत्साहित हैं. अमित इससे पहले प्रकाश झा की फिल्म आह्वान में दिखे थे. अमित रंजन मूल रूप से बिहार के बरबीघा के रहने वाले हैं और स्कूली पढ़ाई पटना से हुई है. फिलहाल अमित पटना प्रवास पर हैं और इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमित रंजन ने बताया कि उन्हें आश्रम 3 में बड़े अभिनेताओं के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.

पढ़ें- 'I Love Patna' एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी बोलीं- मेरे ज्यादातर दोस्त हैं बिहारी

पटना के अमित इस रोल में आएंगे नजर: अमित इस वेब सीरीज (Patna Amit Ranjan web series) में आईबी के अंडर कवर एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. जो ढोंगी बाबा के आश्रम में मेडिकल विभाग में एक डॉक्टर के एसिटेंट बनकर जाते हैं. अंदर से सारी खुफिया जानकारी अपने आईबी को देते हैं. अमित रंजन ने कहा कि प्रकाश झा (Amit Ranjan in Prakash Jha movie) और उनके प्रोडक्शन के साथ काम करना एक बहुत अच्छा अनुभव है. हर एक्टर का सपना होता है कि प्रकाश झा जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करे. खासकर वह रियलिस्टिक सिनेमा बनाते हैं, इसके लिए ही वह जाने जाते हैं.

"आश्रम भी एक रियलिस्टिक स्टोरी है. फिल्में समाज की आइना होती हैं. ऐसे में आश्रम 3 में काम करने का काफी अच्छा अनुभव है. आश्रम 3 में अभी मेरा किरदार इंट्रोड्यूस हुआ है और थोड़ा ही बढ़ा है लेकिन कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, बाबा के कई राज खुलते जाएंगे. मेरा ट्रैक भी आश्रम 4 में डेवलप होगा. ऐसे में लोगों को देखने में मजा भी आएगा."- अमित रंजन, अभिनेता

'कभी नहीं सोचा था बॉबी देओल के साथ करूंगा काम': उन्होंने कहा कि बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है. मेरे जैसा कोई भी एक्टर बड़े एक्टर्स के साथ काम करता है तो कॉन्फिडेंस काफी बढ़ता है और मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. बॉबी देओल और दर्शन कुमार के साथ काम करके बड़ा आनंद आया है. टीनएज में मैं बॉबी देओल की फिल्में देखा करता था. कभी सोचा भी नहीं था कि आगे चलकर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. अमित रंजन ने कहा कि प्रकाश झा प्रोडक्शन ने उन्हें यह मौका दिया कि बॉबी देओल के साथ वह स्क्रीन शेयर करें. ऐसे में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और बॉबी देओल के साथ काम करने में उन्हें काफी मजा आया.

'वेब सीरीज और फिल्म में है फर्क': वेब सीरीज और फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए अभिनेता अमित रंजन ने कहा कि वेब सीरीज हो या फिर कोई फिल्म शूटिंग एक जैसा ही होता है. शूटिंग में कोई विशेष फर्क नहीं होता. बतौर एक्टर शूटिंग के समय दोनों में मजा आता है. वेब सीरीज में दर्शकों के पास एडवांटेज यह होता है कि उनके पास जब भी समय मिले वह देख सकते हैं जबकि फिल्मों के साथ है कि वह एक प्रॉपर समय पर टेलीकास्ट होता है. फिल्में आती है तो लोगों को उसे देखने के लिए अलग से समय निकालना होता है लेकिन वेब सीरीज के साथ है कि वह रिलीज हुआ तो जब भी समय मिला लोग देख लेते हैं.

'जल्द आएगी बेहिसाब इश्क': आश्रम 3 की ही बात करें तो रिलीज के 32 घंटे के अंदर ही 100 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. ऐसे में कहीं ना कहीं आज के समय में वेब सीरीज का दायरा अधिक प्रासंगिक भी है और पहुंच भी अधिक है. अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अमित रंजन ने कहा कि उनकी एक और वेब सीरीज जल्द आने वाली है जिसका नाम है 'बेहिसाब इश्क है. अभी हाल ही में इसका पोस्टर मुंबई में रवि किशन की मौजूदगी में लांच किया गया है. इसका टाइटल ट्रैक जावेद अली ने गाया है और उनके अन्य भी प्रोजेक्ट है जो जल्द लोगों के सामने आएंगे.

बोले अमित- 'बिहार में शूटिंग की अपार संभावनाएं': बिहार में अपने प्रोजेक्ट और बिहार में फिल्म निर्माण को किस रूप से देख रहे हैं इस पर अमित रंजन ने कहा कि बिहार और पटना से उनका पुराना प्रेम रहा है. पूरा बचपन बीता है. बिहार के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा तो वह निश्चित रूप से करेंगे और वह कोशिश भी कर रहे हैं कि उनकी जो भी अगला सीरीज हो उसमें वह मेकर्स को कन्वींस करेंगे कि इसकी शूटिंग बिहार में करें तो और भी अच्छा होगा क्योंकि बिहार में शूटिंग के लिए बहुत सारे लोकेशंस है. बिहार में फिल्मों के शूटिंग को लेकर लोकेशन की कोई कमी नहीं है. बिहार में बहुत सारे लोकेशंस हैं बस सरकार को उसे थोड़ा डेवलप करने की आवश्यकता है.

'बिहार सरकार फिल्म निर्माण को करें सपोर्ट': अमित ने कहा कि बिहार में शूटिंग होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां की जगह को पापुलैरिटी भी मिलेगी. दो-चार बड़े प्रोजेक्ट्स यहां अगर सूट कर लिए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कई बड़े कंपनियां और निर्माता बिहार में शूटिंग के लिए रुख करेंगे. अमित रंजन ने कहा कि इसके साथ ही वह चाहेंगे कि बिहार सरकार भी फिल्म निर्माण को सपोर्ट करें. वह बिहार के हैं, और यहीं के रहने वाले हैं इसलिए वह जानते हैं कि बिहार में फिल्म शूटिंग को लेकर के संभावनाएं बहुत अधिक हैं. सरकार थोड़ा ध्यान दें और लोकेशंस को डेवलप करें, थोड़ी फैसिलिटी इंप्रूव करें तो निश्चित तौर पर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बिहार में बहुत कुछ हो सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: चर्चित वेब सीरीज आश्रम 3 में अंडरकवर एजेंट के रूप में नजर आने वाले बिहार के अभिनेता अमित रंजन (Actor Amit Ranjan From Patna), प्रकाश झा के साथ लगातार दो प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद काफी उत्साहित हैं. अमित इससे पहले प्रकाश झा की फिल्म आह्वान में दिखे थे. अमित रंजन मूल रूप से बिहार के बरबीघा के रहने वाले हैं और स्कूली पढ़ाई पटना से हुई है. फिलहाल अमित पटना प्रवास पर हैं और इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमित रंजन ने बताया कि उन्हें आश्रम 3 में बड़े अभिनेताओं के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है.

पढ़ें- 'I Love Patna' एक्ट्रेस ऐश्वर्या राज भाकुनी बोलीं- मेरे ज्यादातर दोस्त हैं बिहारी

पटना के अमित इस रोल में आएंगे नजर: अमित इस वेब सीरीज (Patna Amit Ranjan web series) में आईबी के अंडर कवर एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. जो ढोंगी बाबा के आश्रम में मेडिकल विभाग में एक डॉक्टर के एसिटेंट बनकर जाते हैं. अंदर से सारी खुफिया जानकारी अपने आईबी को देते हैं. अमित रंजन ने कहा कि प्रकाश झा (Amit Ranjan in Prakash Jha movie) और उनके प्रोडक्शन के साथ काम करना एक बहुत अच्छा अनुभव है. हर एक्टर का सपना होता है कि प्रकाश झा जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करे. खासकर वह रियलिस्टिक सिनेमा बनाते हैं, इसके लिए ही वह जाने जाते हैं.

"आश्रम भी एक रियलिस्टिक स्टोरी है. फिल्में समाज की आइना होती हैं. ऐसे में आश्रम 3 में काम करने का काफी अच्छा अनुभव है. आश्रम 3 में अभी मेरा किरदार इंट्रोड्यूस हुआ है और थोड़ा ही बढ़ा है लेकिन कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, बाबा के कई राज खुलते जाएंगे. मेरा ट्रैक भी आश्रम 4 में डेवलप होगा. ऐसे में लोगों को देखने में मजा भी आएगा."- अमित रंजन, अभिनेता

'कभी नहीं सोचा था बॉबी देओल के साथ करूंगा काम': उन्होंने कहा कि बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है. मेरे जैसा कोई भी एक्टर बड़े एक्टर्स के साथ काम करता है तो कॉन्फिडेंस काफी बढ़ता है और मेरा कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. बॉबी देओल और दर्शन कुमार के साथ काम करके बड़ा आनंद आया है. टीनएज में मैं बॉबी देओल की फिल्में देखा करता था. कभी सोचा भी नहीं था कि आगे चलकर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा. अमित रंजन ने कहा कि प्रकाश झा प्रोडक्शन ने उन्हें यह मौका दिया कि बॉबी देओल के साथ वह स्क्रीन शेयर करें. ऐसे में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और बॉबी देओल के साथ काम करने में उन्हें काफी मजा आया.

'वेब सीरीज और फिल्म में है फर्क': वेब सीरीज और फिल्म में काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए अभिनेता अमित रंजन ने कहा कि वेब सीरीज हो या फिर कोई फिल्म शूटिंग एक जैसा ही होता है. शूटिंग में कोई विशेष फर्क नहीं होता. बतौर एक्टर शूटिंग के समय दोनों में मजा आता है. वेब सीरीज में दर्शकों के पास एडवांटेज यह होता है कि उनके पास जब भी समय मिले वह देख सकते हैं जबकि फिल्मों के साथ है कि वह एक प्रॉपर समय पर टेलीकास्ट होता है. फिल्में आती है तो लोगों को उसे देखने के लिए अलग से समय निकालना होता है लेकिन वेब सीरीज के साथ है कि वह रिलीज हुआ तो जब भी समय मिला लोग देख लेते हैं.

'जल्द आएगी बेहिसाब इश्क': आश्रम 3 की ही बात करें तो रिलीज के 32 घंटे के अंदर ही 100 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. ऐसे में कहीं ना कहीं आज के समय में वेब सीरीज का दायरा अधिक प्रासंगिक भी है और पहुंच भी अधिक है. अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अमित रंजन ने कहा कि उनकी एक और वेब सीरीज जल्द आने वाली है जिसका नाम है 'बेहिसाब इश्क है. अभी हाल ही में इसका पोस्टर मुंबई में रवि किशन की मौजूदगी में लांच किया गया है. इसका टाइटल ट्रैक जावेद अली ने गाया है और उनके अन्य भी प्रोजेक्ट है जो जल्द लोगों के सामने आएंगे.

बोले अमित- 'बिहार में शूटिंग की अपार संभावनाएं': बिहार में अपने प्रोजेक्ट और बिहार में फिल्म निर्माण को किस रूप से देख रहे हैं इस पर अमित रंजन ने कहा कि बिहार और पटना से उनका पुराना प्रेम रहा है. पूरा बचपन बीता है. बिहार के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा तो वह निश्चित रूप से करेंगे और वह कोशिश भी कर रहे हैं कि उनकी जो भी अगला सीरीज हो उसमें वह मेकर्स को कन्वींस करेंगे कि इसकी शूटिंग बिहार में करें तो और भी अच्छा होगा क्योंकि बिहार में शूटिंग के लिए बहुत सारे लोकेशंस है. बिहार में फिल्मों के शूटिंग को लेकर लोकेशन की कोई कमी नहीं है. बिहार में बहुत सारे लोकेशंस हैं बस सरकार को उसे थोड़ा डेवलप करने की आवश्यकता है.

'बिहार सरकार फिल्म निर्माण को करें सपोर्ट': अमित ने कहा कि बिहार में शूटिंग होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां की जगह को पापुलैरिटी भी मिलेगी. दो-चार बड़े प्रोजेक्ट्स यहां अगर सूट कर लिए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कई बड़े कंपनियां और निर्माता बिहार में शूटिंग के लिए रुख करेंगे. अमित रंजन ने कहा कि इसके साथ ही वह चाहेंगे कि बिहार सरकार भी फिल्म निर्माण को सपोर्ट करें. वह बिहार के हैं, और यहीं के रहने वाले हैं इसलिए वह जानते हैं कि बिहार में फिल्म शूटिंग को लेकर के संभावनाएं बहुत अधिक हैं. सरकार थोड़ा ध्यान दें और लोकेशंस को डेवलप करें, थोड़ी फैसिलिटी इंप्रूव करें तो निश्चित तौर पर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बिहार में बहुत कुछ हो सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.