पटना : कुढ़नी उपचुनाव (Kudhani by-election) को लेकर पूछे गए सवाल पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) भड़क गए. उन्होंने कहा कि कुढ़नी चुनाव पर बीजेपी के नेताओं के सवाल का जवाब देना स्तर से नीचे है. अशोक चौधरी ने भी वीआईपी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतारे जाने का कोई असर नहीं होने वाला है. मनोज कुशवाहा तीन बार वहां से चुनाव जीते हैं. हमारे नेता के काम पर जनता वोट देगी. महागठबंधन की जीत पक्की बड़े मार्जिन से जीतेंगे.
ये भी पढ़ें : BJP में हैं तो स्वच्छ चिरंजीवी और महापुरुष, अलग होते ही बेईमान, भगवंत खुबा पर भड़के अशोक चौधरी
अनिल सहनी की नाराजगी पर भड़के : कुढ़नी उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है. सभी दल जीत का दावा कर रही है. शुक्रवार को पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी की नाराजगी को लेकर पूछे सवाल पर अशोक चौधरी मीडिया पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर सभी जानकारी आपलोंगों के पास है तो बीजेपी को जीत का सर्टिफिकेट दिला दीजिए.
मैनपुरी उपचुनाव में सजा का समर्थन करेगी जेडीयू : पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अशोक चौधरी ने कहा जेडीयू समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर अनिल सहनी नाराज हैं तो हमलोगों की जमानत जब्त हो रही है. नीतीश कुमार का वोट नहीं है. आप लोग बीजेपी को जीत का सर्टिफिकेट दिलवा दीजिए.
"अगर सभी जानकारी आपलोंगों के पास है तो बीजेपी को जीत का सेर्टिफिकेट दिला दीजिये. अगर अनिल सहनी नाराज हैं तो हमलोगों की जमानत जब्त हो रही है. नीतीश कुमार का वोट नहीं है तो बीजेपी को सर्टिफिकेट दिला दीजिये." -अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
ये भी पढ़े : सदन में राबड़ी के बयान पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- 'आपकी गाली सुनने के लिए नहीं बैठे हैं हम'