ETV Bharat / state

'आरक्षण सीमा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का विरोध करने के लिए सीएम के बयान पर हंगामा कर रही भाजपा'- अशोक चौधरी - नीतीश कुमार महिला शिक्षा

Ashok Chaudhary defended Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध जारी है. हालांकि नीतीश कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष गुस्से में है. इस पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा पर जानबूझकर हंगामा करने का आरोप लगाया. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:48 PM IST

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार .

पटनाः बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र का आज बुधवार 8 नवंबर को तीसरा दिन है. आज भी सदन में जनसंख्या बढ़ोतरी और महिला शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये गये बयान को लेकर भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. वे मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर हंगामा करने का आरोप लगाया.

"जब मुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर खेद जता दिया तो फिर इस तरह का हंगामा भाजपा सिर्फ और सिर्फ बिहार में आरक्षण सीमा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को लेकर ही कर रही है. मुख्यमंत्री के बयान का यह विरोध नहीं है, यह आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का विरोध है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

भाजपा आरक्षण विरोधी हैः अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग शुरू से ही आरक्षण विरोधी हैं. यही कारण है कि जातीय गणना को बार-बार रोकने का प्रयास किया गया. आर्थिक सर्वेक्षण जब हम लोगों ने जारी कर दिया और सब कुछ साफ हो गया कि किस वर्ग के लोग कितने आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और किस तरह से हम लोग इसका लाभ पहुंचाएंगे, उसके बाद भाजपा के लोग अब इसका विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण का विरोध कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी बढ़ी हुई हैः अशोक चौधरी ने कहा कि कई राज्यों ने आरक्षण की सीमा को बढ़ाए हैं. हम लोग भी अभी इसकी सीमा को बढ़ाने जा रहे हैं. सारा क्रेडिट महागठबंधन की सरकार को मिलेगी और इसको लेकर ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी बढ़ी हुई है. यही कारण है कि वह कुछ से कुछ करके सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है.


पेरियार और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया: अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है. बिहार के विकास में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. जिस तरह से इस बार जातीय गणना कराकर सब कुछ साफ कर दिया है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को किस तरह से आगे लाना है. उन्होंने पेरियार और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम किया है. बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाएगा, उसके बाद ही सामाजिक न्याय हो पाएगा.

सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि शादी के बाद लड़का-लड़की... वहीं बच्चा पैदा होता है..'' नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी है. तो वहीं अन्य महिला विधायक ने भी कड़ी निंदा की है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : 'माफी नहीं.. इस्तीफा दें नीतीश' सदन में विपक्ष का बवाल, विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई कुर्सी

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार .

पटनाः बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र का आज बुधवार 8 नवंबर को तीसरा दिन है. आज भी सदन में जनसंख्या बढ़ोतरी और महिला शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिये गये बयान को लेकर भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. वे मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर हंगामा करने का आरोप लगाया.

"जब मुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर खेद जता दिया तो फिर इस तरह का हंगामा भाजपा सिर्फ और सिर्फ बिहार में आरक्षण सीमा बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को लेकर ही कर रही है. मुख्यमंत्री के बयान का यह विरोध नहीं है, यह आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का विरोध है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

भाजपा आरक्षण विरोधी हैः अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग शुरू से ही आरक्षण विरोधी हैं. यही कारण है कि जातीय गणना को बार-बार रोकने का प्रयास किया गया. आर्थिक सर्वेक्षण जब हम लोगों ने जारी कर दिया और सब कुछ साफ हो गया कि किस वर्ग के लोग कितने आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और किस तरह से हम लोग इसका लाभ पहुंचाएंगे, उसके बाद भाजपा के लोग अब इसका विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण का विरोध कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी बढ़ी हुई हैः अशोक चौधरी ने कहा कि कई राज्यों ने आरक्षण की सीमा को बढ़ाए हैं. हम लोग भी अभी इसकी सीमा को बढ़ाने जा रहे हैं. सारा क्रेडिट महागठबंधन की सरकार को मिलेगी और इसको लेकर ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी बढ़ी हुई है. यही कारण है कि वह कुछ से कुछ करके सदन की कार्यवाही को बाधित कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है.


पेरियार और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया: अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत काम किया है. बिहार के विकास में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. जिस तरह से इस बार जातीय गणना कराकर सब कुछ साफ कर दिया है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को किस तरह से आगे लाना है. उन्होंने पेरियार और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने का काम किया है. बिहार में आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाएगा, उसके बाद ही सामाजिक न्याय हो पाएगा.

सदन में क्या कहा था नीतीश ने: सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि शादी के बाद लड़का-लड़की... वहीं बच्चा पैदा होता है..'' नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी है. तो वहीं अन्य महिला विधायक ने भी कड़ी निंदा की है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : 'माफी नहीं.. इस्तीफा दें नीतीश' सदन में विपक्ष का बवाल, विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई कुर्सी

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

ये भी पढ़ें : 'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM

Last Updated : Nov 8, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.