ETV Bharat / state

पटना में दिवंगत अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा, CM नीतीश कुमार सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

बीते 24 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. अरुण जेटली का जन्म 28 जनवरी 1952 को नई दिल्ली में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे.

पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:09 AM IST

पटना: राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में आज स्वर्गीय पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. ये सभा सुबह 11 बजे से होगी. एनडीए की तरफ से आयोजित इस सभा में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल होंगे.

इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित बीजेपी और जदयू के कई नेता भी शामिल होंगे. सभा के दौरान दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली को याद कर सम्मान दिया जायेगा. कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.

24 अगस्त को हुआ था अरुण जेटली का निधन
बता दें कि बीते 24 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. अरुण जेटली का जन्म 28 जनवरी 1952 को नई दिल्ली में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे. पहली मोदी सरकार में वे भारत के वित्त मंत्री भी रहे.

  • नियोजित शिक्षकों ने जलाई सरकार के आदेश की प्रति, 5 सितंबर को पटना में होगा आंदोलन#BiharNews #ETvbharat

    https://t.co/RNmXsS0q5k

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगातार खराब स्वास्थ्य रहा अरुण जेटली का
हालांकि स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा और मंत्री पद भी नहीं लिया. लगातार गिरते स्वास्थ्य के बाद आखिरकार 24 अगस्त को जेटली का निधन हो गया.

पटना: राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में आज स्वर्गीय पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. ये सभा सुबह 11 बजे से होगी. एनडीए की तरफ से आयोजित इस सभा में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल होंगे.

इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित बीजेपी और जदयू के कई नेता भी शामिल होंगे. सभा के दौरान दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली को याद कर सम्मान दिया जायेगा. कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा.

24 अगस्त को हुआ था अरुण जेटली का निधन
बता दें कि बीते 24 अगस्त को पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया था. अरुण जेटली का जन्म 28 जनवरी 1952 को नई दिल्ली में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता रहे. पहली मोदी सरकार में वे भारत के वित्त मंत्री भी रहे.

  • नियोजित शिक्षकों ने जलाई सरकार के आदेश की प्रति, 5 सितंबर को पटना में होगा आंदोलन#BiharNews #ETvbharat

    https://t.co/RNmXsS0q5k

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगातार खराब स्वास्थ्य रहा अरुण जेटली का
हालांकि स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा और मंत्री पद भी नहीं लिया. लगातार गिरते स्वास्थ्य के बाद आखिरकार 24 अगस्त को जेटली का निधन हो गया.

Intro:ईटीवी पर देखिए आंतकियो का दुकान, सुने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये हकीकत हैं। गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में निजाम कॉलोनी में कपड़ो के दुकान से जमायत उल मुजाउद्दीन के भारत प्रमुख एजाज और उसके सहयोगी आरिफ व मोती फेरी देने के लिए कपड़ा यहां से ले जाता था। एजाज अहमद के गिरफ्तार होने के बाद एजाज के निशानदेही पर आरिफ और मोती को खोजने के लिए पुलिस कपड़ा दुकान पर आ धमका, लेकिन पुलिस को यहां कुछ नही मिला।


Body:26 अगस्त को बंगाल एसटीएफ ने एजाज को गिरफ्तार किया ,गिरफ्तार एजाज ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया। जिसमें उसने अपने सहयोगियों का नाम और पता बताया। पुलिस ने फेरी के संबंध में पूछा तो एजाज बताया फेरी के लिए कपड़ा मुफस्सिल थाना के निजाम कॉलोनी स्थित होलसेलर दुकान से लेते थे। मेरे साथ मेरे सहयोगी भी इस दुकान से सामान लेते थे। पुलिस कल निजाम कॉलोनी पहुँचकर दुकान पर छापेमारी किया जहां से कुछ नही मिला। दुकान के मालिक अब्दुल्ला रज्जा को दुकान के रजिस्टर के साथ थाना ले गयी , कुछ देर में फिर उसको छोड़ दिया।

ईटीवी के टीम आतंकी के दुकान का जायजा लेने पहुँचा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र निजाम कॉलोनी में एक घर मे चार कमरे में कलकत्ता के मालदा के रहनेवाला अब्दुल्ला रज्जा ने कपड़ो का होलसेलर दुकान खोला है। अब्दुल्ला बताता है कलकत्ता से पुलिस और यहां की पुलिस कल आयी थी। पुलिस ने एजाज,आरिफ और मोती के बारे में पूछा ताछ किया। एजाज यहां से सामान लेकर जाता था, हमने बताया एजाज भी कपड़ा लेने आता और आरिफ व मोती भी सामान लेने आता था। एजाज बहुत कम आता था । लेकिन आरिफ हर 10 दिन पर आता था। हम दुकानदार हैं हमको जो कैश देगा उसको सामान देगे। हम ग्राहक को नही जानते हैं पीछे वो क्या करता था। पुलिस ने पूछा उसका नंबर है मैं नंबर भी बता दिया। पुलिस दुकान का रजिस्टर भी देखा। पुलिस को मेरे यहाँ से कुछ नही मिला। वो तीनो ग्राहक के रूप में आते थे। मेरा संबंध दुकानदार और ग्राहक तक सिमित था।

जेमिबी के भारत प्रमुख एजाज अहमद और उसके दोनों सहयोगी फेरी का काम करते थे। एजाज के निशानदेही पर पटना एटीएस और गया पुलिस ने अबगिला में छापामारी किया था। लेकिन वो दोनो फरार हो गया था। आरिफ के घर से टाइमर बंम बंनाने का सामग्री मिला था। सामग्री मिलने के बाद कोलकाता एसटीएफ, पटना एटीएस और गया पुलिस जोर शोर से खोजने में लगी हैं। इस संबंध में लगातार छापेमारी किया जा रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.