पटना: राजधानी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. एक आर्मी जवान ने अपनी सर्विस पिस्टल से चलती कार में पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. हालांकि, इस घटना में कार चालक और उसके 2 बेटे बच गए.
बताया जाता है कि भोजपुर जिला निवासी आर्मी जवान विष्णु शर्मा गुजरात में पोस्टेड थे. कुछ महीनों से वो डेंगू से पीड़ित थे. रविवार को वो अपने ससुराल तरारी से पत्नी दामनी शर्मा, साली डिम्पल शर्मा और दो पुत्र के साथ पटना इलाज करवाने जा रहे थे. इसी बीच पटना-सोन नहर मार्ग पर रानीतलाब थाना के सैदाबाद गांव के पास अचानक से चलती कार में विष्णु शर्मा ने पिस्टल से पहले साली को और उसके बाद पत्नी को गोली मार दी. वहीं, बाद में खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
कार ड्राइवर ने बच्चों को बचाया
इस दौरान कार चला रहे ड्राइवर मिथलेश ठाकुर ने दोनों बच्चों को किसी तरह कार से बाहर निकालकर बचा लिया. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. कार चालक ने बताया कि गाड़ी में अचानक से गोली चलने के कारण उसने कार रोक दिया और विष्णु शर्मा से पिस्टल छीनने का प्रयास किया. विष्णु शर्मा ने उसे धमकी दी कि वो यहां से हट जाए नहीं तो उसे भी गोली मार देगा. तब वो किसी तरह से दोनों बच्चों को लेकर कार से बाहर निकल गया.
'डेंगू का इलाज करवाने जा रहे थे पटना'
मृतक के ससुर सुरेश शर्मा ने बताया कि वो कुछ दिनों पहले ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से आए थे, लेकिन डेंगू होने के कारण इलाज करवाने के लिए पटना एम्स जा रहे थे. वो बीमारी के कारण कुछ चिड़चिड़े से हो गए थे और छोटी-छोटी बतों पर गुस्सा हो जाते थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर सभी को बिक्रम पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि शव को रानीतलाब थाने पर रखा गया है. पटना के एफएसएल टीम को सूचना दी गयी है. टीम आकर विस्तार से जांच करेगी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.