पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (Chief Minister Nitish Kumar) बुधवार काे पहली बार पुलिस कर्मियों को सार्वजनिक रूप से नियुक्ति पत्र दिया है. राज्य में 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की संख्या हो गई है. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि बिहार में कानून का राज है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं ये क्रिमिनल माइंड सेट के लोगों को पच नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में नियुक्ति घोटाला' : BJP बोली- 'चाचा भतीजा मिलकर बिहार में कर रहे इवेंट मैनेजमेंट'
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को दिया नियुक्ति का श्रेय: तेजस्वी का संबोधन शुरू होती ही नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने जोरदार ताली बजाकर अभिनंदन किया. लोग बयान देते है कि ये नियुक्ति NDA वक्त की है. लोगों को जानना चाहिए की मंत्री आते जाते हैं. मुख्यमंत्री सरकार का मुखिया होते हैं उनके कार्यकाल में हुआ काम का श्रेय उनको ही जाता है. उन्होंने कहा कि पहले नियुक्ति पत्र में घपला हुआ करता था. अब सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रिपल C पर काम कर रहे हैं क्राइम करप्शन से कोई समझौत नहीं होगा. कोई भी वेक्ति हो कोई भी दंगाई हो छोड़िए नहीं चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों नही है.
महिला कर्मियों को सुविधा देने के निर्देशः तेजस्वी ने कहा कि पटना के सड़कों पर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही के लिए बाथरूम की जल्द वेवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक बार डाक बंगला चौराहे से जा रहे थे तब एक महिला पुलिसकर्मी आकर बोली थी कि बारह घंटे ड्यूटी करती हूं लेकिन बाथरूम की कोई जगह नहीं है. हम यहां मौजूद आला पुलिस अधिकारियों से अनुरोध करते है कि इसकी व्यवस्था करवाइए. मुख्यमंत्री जी को दिल से बधाई देते है कि ये सिर्फ बयान देने वाले नहीं काम करने वाले मुख्यमंत्री है. आज इन्होंने यह साबित किया है. यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः विजय सिन्हा ने नियुक्ति पत्र बांटने पर उठाया सवाल, कहा - नियुक्त लोगों को दुबारा कैसे बांट सकते हैं नियुक्ति पत्र
''हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री जी ने और हमारी नई महागठबंधन की सरकार ने जो निर्णय लिया था कि जितने भी विभागों में रिक्त पदें हैं, उनको जल्द भरेंगे, उसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
CM नीतीश ने 10 हजार पुलिसकर्मियों को बांटा नियुक्ति पत्र: मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार ने सबसे पहले सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है. इसे बनाए रखने के लिए काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खाली पदों बहाली के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस समय उन्होंने काम शुरू किया था, उस समय पुलिस बल मात्र 42481 था. आज की नियुक्ति के बाद यब संख्या 1 लाख 8 हजार पहुंच चुकी है, लेकिन अभी भी पुलिसकर्मियों की जरूरत है.