पटनाः अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर राजनीति तेज है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इंडिया गठबंधन के लिए 'घमंडिया' गठबंधन शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि ये लोग घबराये हुए हैं, क्योंकि इन्हें पता है कि तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी.
"इन लोगों की नीति में हिंदुओं का विरोध करके, सनातन का विरोध करके और तुष्टिकरण की नीति से वोट इकट्ठा कर सत्ता को बरकरार रखने की रही है. पूरे भारत की राजनीति इसी पर है और इसका नुकसान देश को होता था. अब ऐसे विभेद पैदा करने वाले लोगों की दुकान बंद होने वाली है. तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त होने वाली है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्यमंत्री
मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति नहीं कर रहीः नित्यानंद राय ने कहा कि आज सब लोग समझ रहे हैं कि अब वैसी राजनीति नहीं चलेगी जिसमें तुष्टिकरण की नीति होगी. उन्होंने कहा कि मोदी काल में राम मंदिर भी बना, गरीबों के घर भी बने. शौचालय भी बना, स्कूल और अस्पताल भी खुले. नित्यानंद राय ने कहा गरीबी मिट रही है. लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही है. उन्होंने इस आरोप कि मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है का खंडन करते हुए सवाल उठाया कि मंदिर के नाम पर भाजपा क्यों राजनीति करेगी.
विधायकों से दिलवा रहे हैं बयानः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर के नाम पर, सनातन के नाम पर अपने अपने विधायकों से बयान दिलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि मंदिर को क्या कह रहे हैं. राम को लेकर क्या कह रहे हैं. लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दलों को जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता ऐसे ही तरह तरह का बयान दे रहे हैं.
ईडी अपना काम कर रही हैः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की दूसरी बेटी हेमा यादव के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जहां कदाचार होगा भ्रष्टाचार होगा,सत्ता का और पावर का दुरुपयोग करके आर्थिक अपराध किए जाएंगे तो वहां ईडी जाएगी ही. नित्यानंद राय ने कहा ईडी अपना काम कर रही है. कानून सबके लिए बराबर है. अलग-अलग कानून नहीं हो सकता.
इसे भी पढ़ेंः 'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित
इसे भी पढ़ेंः पोस्टर'फतेह बहादुर की जीभ काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम', हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान
इसे भी पढ़ेंः 'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान
इसे भी पढ़ेंः 'जो मन हो बयान दीजिए और TRP बटोरियो, जनता बटोर लेगी ऐसे में', RJD विधायक पर बरसे JDU प्रवक्ता