पटना : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल कर्मियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. रेल कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए पूर्व मध्य रेल के चयनित चिकित्सालयों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल ऐप डेवलेप किया गया है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के बाद से 80 फीसदी ज्यादा वक्त मोबाइल ऐप पर बिता रहे हैं भारतीय
घर बैठे करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेल कर्मियों की सुविधा के लिए इस ऐप का लोकार्पण किया. इस मोबाइल ऐप के प्रयोग से रेल कर्मी और उनके आश्रित पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अस्पतालों में रूटीन चेकअप, ओपीडी सेवा, कोविड-19 जांच या नामांकन कराने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे करवा सकते हैं.
इस मोबाइल ऐप को पूर्णता पूर्व मध्य रेल कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है.
बहुत उपयोगी है ऐप
इस मोबाइल ऐप को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य रेलवे अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं मेडिकल स्टाफ को सुविधा प्रदान करना है. कोई भी रेलवे कर्मचारी इस मोबाइल ऐप में खुद और अपने आश्रितों को रजिस्टर करके कोविड-19 टेस्ट, एचआरसीटी टेस्ट, कोविड-19 टेस्ट ओपीडी, रूटीन दवा डॉक्टर से सलाह के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.