पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्थित अमरनाथ मंदिर और बाईपास जाने वाले रास्तों पर कॉलोनी में रह रहे लोगों ने रास्ता पर दीवार खड़ा कर दिया. जिससे प्रतिदिन आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत
प्रदर्शन करते हुए दर्जनों महिलाओं ने कहा कि वर्षों से हम सभी इस रास्ते से आते-जाते रहे हैं. अस्पताल से लेकर स्कूल और दिनचर्या का सभी काम इसी रास्ते से करते हैं, लेकिन कॉलोनी वासियों की दबंगई के कारण रास्ता पर दीवार खड़ा कर दिया गया है. जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे. हम सबको जब तक रास्ता नहीं मिलेगा, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें - खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बता दें कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिला से मामले में पूछताछ कर हंगामें को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.