पटनाः जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र माखनपुर के पास असामाजिक तत्वों ने एक कार ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उन लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की है. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की सहायता से अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
कार में तोड़फोड़
पीड़ित ड्राइवर कमलेश शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंदिर के पास कार लगाने जा रहा था. अचानक 4 से 5 की संख्या में आए बदमाश धक्का मारने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. जबकि वे युवक खुद आकर कार के पास गिर गए थे. इसके साथ ही उन लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की. उन्होंने बताया कि आलमगंज थाने में इसकी लिखित सूचना दर्ज कराई गई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह घटना रात के समय की है. कैमरे में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.