ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: अनिल शर्मा और हरि साहनी होंगे BJP उम्मीदवार, कल करेंगे नामांकन - अनिल शर्मा और हरि साहनी बीजेपी उम्मीदवार

आखिरकार बीजेपी एमएलसी प्रत्याशियों का ऐलान (announcement of BJP MLC candidates) हो गया है. अनिल शर्मा और हरि साहनी को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों कल नामांकन दाखिल करेंगे.

अनिल शर्मा और हरि साहनी बीजेपी उम्मीदवार
अनिल शर्मा और हरि साहनी बीजेपी उम्मीदवार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:38 PM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अनिल शर्मा और हरि साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों कल अपना नामांकन करेंगे. अनिल शर्मा पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि हरि साहनी 2015 में बहादुरपुर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: अफाक अहमद खान और रविंद्र सिंह होंगे JDU प्रत्याशी

कौन हैं अनिल शर्मा और हरि साहनी?: बीजेपी ने जिन लोगों का नाम तय किया है, उनमें एक दरभंगा के हरि साहनी शामिल हैं. हरि 2015 में बहादुरपुर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं 2020 के चुनाव में भी इन्हें दरभंगा के अलीनगर सीट से टिकट दिया गया था लेकिन बाद में नेतृत्व ने इनसे टिकट वापस ले लिया था. अब इन्हें पार्टी विधान परिषद भेजने जा रही है. वहीं एक नाम जहानाबाद के अनिल शर्मा का है. अनिल शर्मा पार्टी के पुराने और समर्पित नेता हैं. वे संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं.

2-2 सीटों पर लड़ेंगे जेडीयू-बीजेपी: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मंगलवार को ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि एनडीए कोटे में आई 4 में से 2 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सचिव अफाक अहमद खान और राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह एमएलसी चुनाव में पार्टी की ओर से कैंडिडेट होंगे. अफाक अहमद 2020 में आरजेडी से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हुए थे. वहीं, रविन्द्र सिंह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है. विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने दोनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अनिल शर्मा और हरि साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों कल अपना नामांकन करेंगे. अनिल शर्मा पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि हरि साहनी 2015 में बहादुरपुर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election 2022: अफाक अहमद खान और रविंद्र सिंह होंगे JDU प्रत्याशी

कौन हैं अनिल शर्मा और हरि साहनी?: बीजेपी ने जिन लोगों का नाम तय किया है, उनमें एक दरभंगा के हरि साहनी शामिल हैं. हरि 2015 में बहादुरपुर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं 2020 के चुनाव में भी इन्हें दरभंगा के अलीनगर सीट से टिकट दिया गया था लेकिन बाद में नेतृत्व ने इनसे टिकट वापस ले लिया था. अब इन्हें पार्टी विधान परिषद भेजने जा रही है. वहीं एक नाम जहानाबाद के अनिल शर्मा का है. अनिल शर्मा पार्टी के पुराने और समर्पित नेता हैं. वे संगठन में कई पदों पर काम कर चुके हैं.

2-2 सीटों पर लड़ेंगे जेडीयू-बीजेपी: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मंगलवार को ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि एनडीए कोटे में आई 4 में से 2 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सचिव अफाक अहमद खान और राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह एमएलसी चुनाव में पार्टी की ओर से कैंडिडेट होंगे. अफाक अहमद 2020 में आरजेडी से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हुए थे. वहीं, रविन्द्र सिंह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है. विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.