पटना: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद बिहार के पशुपालन विभाग ने लॉकडाउन को लेकर एक आदेश जारी किया है. बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर 25 मई तक लॉकडाउन है. शुक्रवार को लॉकडाउन को लेकर पशुपालन विभाग ने अलग से आदेश जारी किया है. पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पशु चिकित्सालय और पशु के लिए उपयोग की जानेवाली दवा और टीके के दुकान लॉकडाउन में भी खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़े: Lockdown Effect: पटना में अंडों और चिकेन का धंधा हुआ मंदा, व्यवसायी परेशान
मीट मछली की होती रहेगी ढुलाई
विभाग के प्रधान सचिव एन शरबन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि मीट, मछली, चिकेन और अंडा की दुकान सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगे. लेकिन उसकी ढुलाई अनवरत होती रहेगी और ढोने वाले वाहन का परिचालन में कही भी कोई दिक्कत नहीं होगा.
इसे भी पढ़े: बक्सर के बाद भोजपुर में गंगा घाट पर मिले 3 शव, जांच में जुटा प्रशासन
विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पशु स्वास्थ्य संबंधी कोई भी सेवा बाधित नहीं हो इसको लेकर गाइड लाइन जारी की गई है. लॉकडाउन के दौरान पशु स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर लोग अपने पशु को चिकित्सालय ले जाये. इसमें कोई व्यावधान नहीं हो इसको लेकर भी पहल की गई है.