पटना (बाढ़): जिले के बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. बाद में परिजनों ने एनएच-31 सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना क्षेत्र के ढेलबागोसाई निवासी सुधीर महतो के पुत्र सूरज कुमार की अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल कर्मियों और आक्रोशित परिजनों के बीच हाथापाई तक हो गयी.
इंजेक्शन दिए जाने के कुछ ही देर बाद किशोर की मौत
इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा देर शाम तक अच्छी तरह से खेल कूद रहा था. सोमवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद बाढ़ के सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल कर्मियों द्वारा इंजेक्शन दिए जाने के कुछ ही देर बाद किशोर की मौत हो गयी. वहीं घटना से नाराज परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के सामने शव को रख कर एनएच-31 सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम से हटाया.