पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंची. जेल में बंद अनंत सिंह प्रकरण को लेकर नीलम देवी फरियाद लेकर राजभवन पहुंची. इस दौरान नीलम देवी ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा.
दरअसल, अनंत सिंह के पैतृक आवास पर एके-47 और ग्रेनेड मिलने के मामले में उनके खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से फिलहाल अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के तहत फंसाया जा रहा है. नीलम देवी मीडिया के सामने कई बार विरोधियों द्वारा अपने पति को फंसाये जाने की साजिश की बात कह चुकी हैं.
अगस्त में गिरफ्तार हुए थे अनंत सिंह
बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 बरामदगी के बाद से वे फरार चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो वीडियो भी जारी किये थे और अपने विरोधियों पर फंसाने का आरोप लगाया था. 19 अगस्त को एक वीडियो में पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनंत सिंह ने सीधे कोर्ट के सामने समर्पण करने की बात कही थी. करीब एक सप्ताह के बाद उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद अनंत सिंह को बिहार लाकर पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया.
बड़े नेताओं पर लगाया फंसाने का आरोप
अनंत सिंह ने कहा था कि राज्य की सत्ताधारी जदयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर एक रिश्तेदार के माध्यम से घर मे हथियार रखवाए थे. अक्सर मीडिया के सामने आकर उनकी पत्नी नीलम देवी भी अपने पति को फंसाये जाने का आरोप लगाती रही हैं. इसी की शिकायत के लिये नीलम देवी ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की.