ETV Bharat / state

अनंत चतुर्दशी की धूम, लोग भगवान विष्णु की करते हैं विशेष पूजा - अनंत डोरा

भाद्रपक्ष के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को हर साल अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. अनंत पूजा का अर्थ होता है जिसका न तो आदि हो और न ही अंत. वहीं, हिंदु धर्म में भगवान विष्णु का ही दूसरा नाम अनंत है.

अनंत चतुर्दशी पर्व
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:38 PM IST

पटना: बिहार के साथ-साथ पूरे देश में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत पूरे विधि-विधान से किया गया. इसमें पूजा में भगवान विष्णु का विशेष पूजन किया जाता है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में पूजा को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही.

Patna
बाजारो में रही रौनक

14 रुपों में प्रकट हुए थे भगवान अनंत
राजधानी में गुरुवार को अनंत पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की आराधना की. वहीं सबने अपने परिवार की कुशल जीवन की कामना की. आपको बता दें कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. अनंत की पूजा करने के बाद भक्त अपने हाथों पर लाल और सफेद रंग का अनंत सूत्र बांधते हैं. बताया जाता है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत करने की परंपरा शुरु हुई. मान्यता है कि भगवान विष्णु सृष्टि की शुरुआत में 14 लोगों का पालन और रक्षा करने के लिए 14 रूपों में प्रकट हुए थे.

Patna
पुजारी से कथा सुनते लोग
भगवान विष्णु की है ये पूजाभाद्रपक्ष के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को हर साल अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. अनंत पूजा का अर्थ होता है जिसका ना तो आदि हो और ना ही अंत. वहीं हिंदु धर्म में भगवान विष्णु का ही दूसरा नाम अनंत है. इस पूजा को करने वाले श्रद्धालु नमक का सेवन नहीं करते हैं. इस दिन पूरे वैदिक मंत्रों के साथ सभी विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं. कहा जाता है कि इस पूजा को करने से भगवान विष्णु मनोवांछित फल देतें हैं.
भक्तों ने किया भगवान विष्णु का पूजन

हाथों पर बांधा जाता है अनंत धागा
ऐसा ही कुछ माहौल जमुई में भी देखने को मिला. यहां भी गुरुवार को अनंत चतुदर्शी की धूम रही. बाजारों से लेकर मंदिरों तक केवल भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करने लगे. पूजा में बच्चे, बूढ़े, जवान और पुरूष-महिलाएं शामिल हुए. पूजा में फल-फूल, पान-सुपाड़ी, रौली, चंदन, धूप, अगरबत्ती, मिठाई इत्यादि तो लगता ही है साथ ही अनंत भगवान की पूजा में डंटी लगा खीरा और कच्चा सूता या रेशम के सूता का अनंत डोरा भी रखा गया. लोग मंदिर में गोला बनाकर बैठ गए और पुजारी ने सभी को अनंत विष्णु की कथा सुनाई. वहीं पूजा के अंत में भक्त लोगों ने अपने हाथों पर अनंत सूत्र बंधवाकर पूजा की समाप्ति की.

पटना: बिहार के साथ-साथ पूरे देश में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत पूरे विधि-विधान से किया गया. इसमें पूजा में भगवान विष्णु का विशेष पूजन किया जाता है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में पूजा को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही.

Patna
बाजारो में रही रौनक

14 रुपों में प्रकट हुए थे भगवान अनंत
राजधानी में गुरुवार को अनंत पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की आराधना की. वहीं सबने अपने परिवार की कुशल जीवन की कामना की. आपको बता दें कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. अनंत की पूजा करने के बाद भक्त अपने हाथों पर लाल और सफेद रंग का अनंत सूत्र बांधते हैं. बताया जाता है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत करने की परंपरा शुरु हुई. मान्यता है कि भगवान विष्णु सृष्टि की शुरुआत में 14 लोगों का पालन और रक्षा करने के लिए 14 रूपों में प्रकट हुए थे.

Patna
पुजारी से कथा सुनते लोग
भगवान विष्णु की है ये पूजाभाद्रपक्ष के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को हर साल अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. अनंत पूजा का अर्थ होता है जिसका ना तो आदि हो और ना ही अंत. वहीं हिंदु धर्म में भगवान विष्णु का ही दूसरा नाम अनंत है. इस पूजा को करने वाले श्रद्धालु नमक का सेवन नहीं करते हैं. इस दिन पूरे वैदिक मंत्रों के साथ सभी विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं. कहा जाता है कि इस पूजा को करने से भगवान विष्णु मनोवांछित फल देतें हैं.
भक्तों ने किया भगवान विष्णु का पूजन

हाथों पर बांधा जाता है अनंत धागा
ऐसा ही कुछ माहौल जमुई में भी देखने को मिला. यहां भी गुरुवार को अनंत चतुदर्शी की धूम रही. बाजारों से लेकर मंदिरों तक केवल भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करने लगे. पूजा में बच्चे, बूढ़े, जवान और पुरूष-महिलाएं शामिल हुए. पूजा में फल-फूल, पान-सुपाड़ी, रौली, चंदन, धूप, अगरबत्ती, मिठाई इत्यादि तो लगता ही है साथ ही अनंत भगवान की पूजा में डंटी लगा खीरा और कच्चा सूता या रेशम के सूता का अनंत डोरा भी रखा गया. लोग मंदिर में गोला बनाकर बैठ गए और पुजारी ने सभी को अनंत विष्णु की कथा सुनाई. वहीं पूजा के अंत में भक्त लोगों ने अपने हाथों पर अनंत सूत्र बंधवाकर पूजा की समाप्ति की.

Intro:गुरुवार को आज पूरे देश भर में अनंत चतुर्दशी का व्रत पूरे विधि-विधान से किया जा रहा है भगवान विष्णु का विशेष पूजन करने के साथ उनके गुणों का बखान भक्त कर रहे हैं शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजन को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है


Body:भक्त भगवान विष्णु की आराधना करने के साथ कुशल जीवन की कामना कर रहे हैं, इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती हैं, अनंत की पूजा करने के बाद भक्त अपने बाजू पर अनंत सूत्र बांधते हैं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल से अनंत चतुर्दशी व्रत की करने की परंपरा आरंभ हुई, भगवान अनंत सृष्टि के आरंभ में 14 लोगों का पालन और रक्षा करने के लिए 14 रूपों में प्रकट हुए, अनंत चतुर्दशी तिथि का आरंभ 12 सितंबर को सुबह 5:00 बजे से आरंभ तथा इसका समापन 13 सितंबर सुबह 7:35 पर होगा
सामान्य लोग विष्णु के सहस्त्र नाम का पाठ तथा ऊं अनंत नमः का जाप करते हैं


Conclusion:पूजन के दौरान भक्तों को सावधानियां अभिवृत्ति होती हैं भक्त सुभाष नाम ध्यान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर पूजा करते हैं कलश स्थापना करते हैं कलर्स पर पुष्य बने अनंत भगवान की स्थापना कर पूजन करते हैं वही पूजन के दौरान 14 गांठ वाले आनंद की पूजा होती हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.