पटना: लॉक डाउन के दौरान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार अब सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थियों से जुड़ रहे हैं. आनंद कुमार रोजाना उनसे मैथ्स के सवाल भी पूछ रहें हैं और साथ ही विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों का जवाब भी दे रहे हैं.
बच्चों में भी खासा उत्साह
आनंद कुमार ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सारे स्कूल और कॉलेज अभी बंद हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो, इसके लिए हम फेसबुक और ट्वीटर के जरिये देश-विदेश के बच्चों से रोजाना जुड़ रहे हैं और मैथेमेटिक्स के सवाल भी पूछ रहे रहे हैं. जिसकी वजह से बच्चों में भी खासा उत्साह है.
ये भी पढ़ें:लॉक डाउन पर बोले बीजेपी नेता,- 'गरीबों को पैसा नहीं भोजन चाहिए'
लॉक डाउन ही सबसे मजबूत उपाय
आनंद कुमार ने बताया कि अपने देश के अलावे सऊदी अरब और दुबई के भी कई देशों के बच्चे सीधे मैथेमेटिक्स के सवाल हमसे पूछ रहे हैं और हमारे सवालों का जवाब भी बड़ी ततपरता से दे रहे हैं. इसके अलावे आनंद कुमार लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए इसी तरह से लॉक डाउन का हमें अनुपालन करना है. ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सकें. क्योंकि कोरोना से बचने का सबसे मजबूत उपाय लॉक डाउन ही है.