पटना: मानसून आने में महज अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में पटना में पिछले साल की तरह इस बार भी जलजमाव ना हो उसको लेकर लगातार नगर विकास विभाग, नगर निगम के अधिकारी नाला उड़ाही को लेकर कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. नाला सफाई का काम कितना पूरा हुआ है इसको लेकर सोमवार को नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में पटना की मेयर सीता साहू, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ कई अंचलों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान नाला उड़ाही कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बैठक के दौरान बड़े नालों की उड़ाही का कार्य 10 मई तक पूरा करने की डेडलाइन घटाकर 3 मई कर दिया है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-06-review-meeting-of-city-development-department-regarding-drainage-dry-7205536_20042020190745_2004f_02971_299.jpg)
मानसून से पहले नाला उड़ाही का निर्देश
साथ ही सभी छोटे नालों की उड़ाई का कार्य शत-प्रतिशत 10 मई तक पूरा करने का आदेश देते हुए आनंद किशोर ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से काम में कुछ परेशानी तो आई है, लेकिन मानसून आने से पहले सभी कार्य युद्ध स्तर से पूरा कर लेना है. ताकि पिछले साल की तरह इस बार भी जलजमाव की स्थिति ना बने. आनंद किशोर ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया है कि नाला उड़ाही का कार्य करने के लिए निगम संसाधन दुगनी कर कार्य करे.
पिछले साल पटना में हुआ था जलजमाव
गौरतलब है कि पिछले साल जिस तरह से पटना में जलजमाव हुए थे. उससे सीख लेते हुए सरकार ने अब साल में तीन बार छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के बाद नगर विकास विभाग और नगर निगम लगातार नाला सफाई के कार्यों में अपनी तत्परता दिखा रहा है.