पटना: बिहार और असम में नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर चढ़ने पर केंद्र सरकार सतर्क है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर हर तरह की मदद के लिए तैयार है.
मोदी सरकार बिहार और असम की जनता के साथ खड़ी है. शाह ने बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोपहर में फोन पर बात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें बिहार की जनता की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.'
बता दें कि बिहार में कोसी, बागमती गंडक, कमला बलान और गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई जिलों में दियारा इलाकों में तेजी के साथ कटान भी देखने को मिल रहा है. कटिहार, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
कटिहार में महानंदा का जलस्तर
महानंदा नदी का जलस्तर स्तर 30.63 मीटर दर्ज हुआ है. इसके जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा नदी का जलस्तर 34.07 मीटर मापा गया. इसमें 22 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. बरन्दी नदी का जलस्तर 27.56 मीटर पर पहुंच गया है. पिछले 12 घंटे में 9 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है.
कोसी उफनाई
कटिहार में कोसी नदी के जलस्तर 26.76 मीटर के निशान तक पहुंच गया. विभाग ने 10 सेंटीमीटर की वृद्धि का आंकड़ा जारी किया है. दूसरी प्रशासन ने कटिहार के 16 प्रखंड के दियारा इलाकों को अलर्ट मोड पर रखा है.
मुंगेर में गंगा का जलस्तर
मुंगेर में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां गंगा का जलस्तर 34.23 मीटर तक पहुंच गया है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर तैयारी तेज कर दी है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. वहीं, ग्रामीण सहम गए हैं. गंगा पार दियारा इलाके में ग्रामीणों का कहना है गंगा की जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाके में पानी घुसने के कगार पर है.